MG ZS EV facelift में आपको पतले हेडलैम्प मिलते हैं, जो LED DRL के साथ आते हैं। कार में LED टेल लैम्प भी मिलते हैं। फ्रंट और रियर बंपर को नया लुक दिया गया है। इसके साथ ही कार में नया एलॉय वील डिजाइन भी मिलता है। सबसे ज्यादा ध्यान कार का नया कलर और ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंग ग्रिल खींचते हैं। हालांकि, चार्जिंग पोर्ट अभी भी ग्रिल के पीछे ही दिया गया है, लेकिन उसकी पोजीशन में थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है।
MG ZS EV facelift के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। अंदर से कार अपने पुराने वेरिएंट जैसी ही दिखती है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर और 10.1-inch का टचस्क्रीन जोड़ा गया है, जिनसे पुराने 8-inch के यूनिट को रिप्लेस किया है। इसके साथ ही कंपनी क्लाइमेट चेंज फीचर, सिक्योरिटी, चार्जिंग और अन्य के लिए रिमोट फंक्शन जोड़ा है, जिसे स्मार्टफोन के लिए जरिए मैनेज किया जा सकता है।
कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट में बैटरी सेटअप को बेहतर किया गया है। यूरोपीय बाजार में यह कार 44.5kWh के बैटरी पैक के साथ पहले से उपलब्ध है, जिसकी रेंज 261 किलोमीटर (यूरोपीय टेस्ट साइकिल में) है। वहीं फेसलिफ्ट मॉडल की बात करें तो 51kWh की बैटरी बेस वेरिएंट में मिलेगी, जो 371KM की रेंज के साथ आएगी, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 72kWh की बैटरी मिलेगी। इसकी रेंज 437 किलोमीटर है। यानी सिंगल चार्ज में आप इसे 437 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
MG ZS EV facelift का 72kWh वर्जन 7kW AC चार्जर की मदद से 0-100 फीसदी चार्ज होने में 10 घंटे 30 मिनट का वक्त लेता है। वहीं 100kW DC fast चार्जर के इस्तेमाल से आप कार के 72kWh वेरिएंट को सिर्फ 42 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। एमजी ने कार की पावरट्रेन डिटेल्स नहीं दी है।
72kWh MG ZS EV यूरोपीय बाजार में इस साल नवंबर में उपलब्ध होगी, जबकि 51kWh वर्जन अगले साल सेल पर आएगी। उम्मीद है कि एमजी कार के फेसलिफ्ट वर्जन को अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। हालांकि, भारत में कंपनी कौन का वेरिएंट लॉन्च करेगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।