अपना घर हर किसी का सपना होता है. उस पर भी घर अगर शानदार लोकेशन पर मिल जाए, तो क्या ही कहने. मकान लेने की ऐसी ही जद्दोजहद में लगे लोगों के लिए बेहतरीन मौका मिल रहा है इटली (Italy) में. यहां प्रैटोला पेलिग्ना (Pratola Peligna) में लोगों को काफी सस्ता मकान ऑफर किया जा रहा है.
अगर आपसे कहा जाए कि €1 यानि 100 रुपये से भी कम कीमत पर आपको घर मिल जाएगा, तो शायद आप यकीन न कर पाएं लेकिन ये सच है. एब्रूज़ो राज्य (Abruzzo Region ) के एपेनिन पर्वतों ( Apennine Mountains) के बीच प्रैटोला पेलिग्ना (Pratola Peligna) नाम की एक जगह है. यहां रहने के लिए लोगों को 100 रुपये में घर रहने के लिए मिल रहे हैं. ये स्कीम इस इलाके में अभी-अभी शुरू की गई है और लोगों से घर खरीदने के लिए एप्लिकेशन मांगी जा रही हैं.
250 घर पड़े हुए हैं खाली
इटली के एब्रूज़ो राज्य (Abruzzo Region ) में सस्ते घरों की ब्रिकी के लिए स्कीम ताज़ा-ताज़ा लॉन्च की गई है. यहां कुल 250 मकान ऐसे हैं, जिन्हें सरकार बेचना चाहती है. ये घर काफी पुराने हैं और बहुत जर्जर अवस्था में हैं. इन्हें लेने के बाद घर के मालिक को इनकी मरम्मत पर अच्छा-खासा खर्च करना पड़ेगा. अगर ऐसे घरों को खरीदने में कोई दिलचस्पी रख रहा है, तो उसे इतना बैंक बैलेंस रखना होगा, कि वो इन्हें रहने लायक बना सके. अथॉरिटीज़ के मुताबिक घर खरीदने के बाद अगर इनमें 6 महीने के अंदर मरम्मत नहीं कराई गई तो उन पर €10,000 यानि करीब 9 लाख का जुर्मान भी लगेगा.
शानदार है घरों की लोकेशन
एब्रूज़ो (Abruzzo Region) के अधिकारियों ने ये स्कीम इसलिए लॉन्च की है, ताकि यहां खाली पड़े पुराने घरों में लोग बसने के लिए आएं. घर खरीदने के बाद मालिकों को 3 साल के अंदर इनकी मरम्मत कराके इन्हें रहने लायक बनाना होगा. घर खरीदने से जुड़ी सारी जानकारी राज्य की वेबसाइट पर मौजूद है. घरों को बेचने के लिए इनकी नीलामी होगी, जिसकी शुरुआत €1 से की जा रही है. अगर कोई इटली के बाहर से घर खरीद रहा है तो उसे 2 लाख 62 हज़ार रुपये की फीस अदा करनी होगी. ये घर पहाड़ियों के बीच बने हुए हैं और यहां से स्की रिसॉर्ट (Ski Resort) बेहद नज़दीक है. ये लोकेशन रोम से भी कुछ किलोमीटर की ही दूरी पर है. इससे पहले इटली (Italy) के और भी शहरों की अथॉरिटीज़ एक यूरो में घर बेचने की स्कीम चला चुकी हैं.