सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस अक्सर अपने विवादों और धमाकेदार कंटेंट को लेकर चर्चा में रहता है। इस बार बिग बॉस का सीजन 15 शुरु होने से पहले ही चर्चा में था और अब पहले ही दिन से कंटेस्टेंट के बीच का प्यार और तकरार फैंस को काफी मजेदार लग रहा है। हालांकि हर सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट होते हैं जिनकी वजह से वो सीजन मजेदार बन जाता है और उनके हंसी, झगड़े और विवाद दर्शको को लंबे समय तक याद रहते हैं।
ये हैं इस सीजन के विवादित कंटेस्टेंट
बिग बॉस 15 में भी कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट देखने को मिल रहे हैं जिनकी वजह से शो चर्चा में है और उनके कारण शो को जबरदस्त टीआरपी भी मिल रही है। तो चलिए आपको बताते हैं उन पांच कंटेस्टेंट के बारे में जिनके कारण बिग बॉस 15 की हो रही है चर्चा।
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे। इस दौरान भी फैंस ने उनके गुस्से और दोस्ती दोनों का रूप देखा था। बिग बॉस 15 में अपनी जगह बनाने के लिए प्रतीक ने ओटीटी से अपना नाम हटवा लिया था। वहीं अब इस घर में प्रतीक शुरू से ही चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ जहां उनके गुड लुक्स से दर्शक उनके दीवाने हो जाते हैं तो वहीं उनका गुस्सा करना और दूसरे कंटेस्टेंट्स से लड़ाई झगड़ा भी चर्चा में है। विधि के बाथरुम कांड को लेकर सलमान से डांट पड़ने और जय भानुशाली संग लड़ाई करने को लेकर प्रतीक लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं।
शमिता शेट्टी
अभिनेत्री शमिता शेट्टी पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। अपने जीजा राज कुंद्रा के मामले के बीच शमिता ने बिग बॉस ओटीटी में कदम रखा था और टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं। बिग बॉस 15 के घर में भी शमिता का जलवा बरकरार है। दूसरे कंटेस्टेंट से उनकी लड़ाई और कभी दोस्ती के पल फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं और उनके कारण शो को भी जबरदस्त टीआरपी मिल रही है।
जय भानुशाली
टीवी जगत के मशहूर अभिनेता और होस्ट जय भानुशाली ने अंतिम पलों में बिग बॉस 15 में एंट्री की थी और इस वक्त वो शो के टॉप परफॉर्मर नजर आ रहे हैं। प्रतीक सहजपाल से उनकी लड़ाई भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। साथ ही जय टीवी का मशहूर चेहरा है और उनकी पहले से ही काफी अच्छी फैन फालोइंग है तो दर्शक जय को काफी सपोर्ट कर रहे हैं।
मीशा अय्यर
बिग बॉस के इतिहास में अब तक बहुत से ऐसे कंटेस्टेंट भी देखने को मिले हैं जिन्होंने अपने लव अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस सीजन में मीशा अय्यर फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब नजर आ रही हैं। ईशान सहगल संग शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी पर भले ही दर्शक सवाल उठा रहे हों लेकिन इसके कारण फैंस का ध्यान भी बार बार उन पर ही जा रहा है। हाल ही में मीशा और ईशान की लड़ाई हो गई जिसे लेकर ट्विटर पर कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
करण कुंद्रा
करण इस शो के टॉप परफॉर्मर नजर आ रहे हैं। शो में वो एंट्री लेने से पहले ही चर्चा में थे और घर के अंदर भी उनकी दमदार परफॉरमेंस लोगों को पसंद आ रही है। कंटेस्टेंट से लड़ाई और शमिता संग उनकी दोस्ती भी शो की टीआरपी बढ़ा रही है। करण टीवी जगत का मशहूर चेहरा हैं ऐसे में शो में उनका होना ही मेकर्स के लिए काफी है।