साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट (Spirit) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ऐलान कुछ दिनों पहले ही हुआ था। फिल्म को अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) बनाने वाले हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म प्रभास ने 3-3 सुपरस्टार्स को पछाड़ कर हासिल की है। खबरों की मानें तो प्रभास को साइन करने से पहले संदीप रेड्डी वांगा ने महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और राम चरण को अप्रोच किया था। बाद में प्रभास को फिल्म की कहानी सुनाई जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया। इसी बीच खबर है कि इस फिल्म प्रभास के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) रोमांस करती नजर आएंगी। हालांकि, अभी करीना को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
करीना-प्रभास के बीच खास रिश्ता
बता दें कि प्रभास और करीना कपूर के बीच रिलेशन काफी अच्छे है। इसकी वजह करीना के पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ प्रभास की दोस्ती। दरअसल, प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में सैफ के साथ काम कर रहे हैं और यही है कि दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते बन गए हैं। बीते दिनों प्रभास ने सैफ के घर पर बिरयानी भी भिजवाई थी। जिसकी जानकारी करीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। बता दें कि प्रभास दीपिका पादुकोण के साथ डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म में नजर आएंगे।
– बता दें कि प्रभास पिछले कुछ दिनों मुंबई में भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, वे यहां फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग और डांस सीक्वेंस को लेकर आए थे। वे जब-जब भी मुंबई आए उनके लुक को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। बता दें कि प्रभास की जो फोटोज सामने आई थी उसमें वे काफी मोटे और उनके चेहरे पर काले धब्बे नजर आए थे। वैसे, प्रभास इस फिल्म भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं और सीता के रोल में कृति सेनन नजर आएंगी। वहीं, सैफ अली खान लंकेश बने हैं।