शेयर बाजार इस समय उच्चतम स्तर पर चल रहा है. हालांकि, बीच-बीच में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव देखे जा रहे हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं और बंपर कमाई करना चाहते हैं तो आज के शेयर पर नजर डाल सकते हैं.
शेयर बाजार में आज नवरात्रि (Navratri Share Market) के आठवें दिन किन शेयरों में जमकर एक्शन देखने को मिलेगा या कौन से Stocks आज रफ्तार पकड़ सकते हैं, इसकी एक पूरी लिस्ट हम आपको दिखा रहे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस की रिसर्च टीम आपके लिए लाई है आज के बेस्ट शेयर.
आज कौन से शेयर बनाएंगे मालामाल?
अगर आप भी नवरात्रि के दिनों में शेयर बाजार में खरीदारी करना चाहते हैं तो एक बार उन शेयरों के बारे में जरूर जान लें, जहां आज तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं अब कंपनियों के नतीजे पेश करने का भी समय है, ऐसे में उन कंपनियों के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. आइए आज के ट्रिगर्स जानते हैं.
13 अक्टूबर के ये रहेंगे ट्रिगर्स
Infosys, Wipro
इंफोसिस, विप्रो और Mindtree अपने पोस्ट मार्केट नंबर जारी करेंगी. इन दोनों कंपनियों के शेयर पर आज सबकी नजर टिकी रहेंगी. आप भी यहां दांव लगा सकते हैं.
SRF Ltd
बोनस इश्यू की एक्स डेट है. इस लिहाज से कंपनी के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसे में आपके लिए यहां निवेश का मौका हो सकता है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स के शेयर पर आज सबकी नजर रहेगी. TPG राइज ने EV यूनिट में निवेश के लिए करार किया है. EV यूनिट में 7500 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार किया गया है.