नई दिल्ली. इन दिनों शेयर बाजार (Stock Market) नए रिकॉर्ड पर है. कई छोटे-मध्यम शेयर्स मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हो रहे हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है एक्सिस बैंक (Axis Bank) का. एक्सिस बैंक का शेयर पिछले 20 सालों में 4.81 रुपये से बढ़कर 787.40 रुपये पर पहुंच गया है. इस अवधि के दौरान यह 163 गुना बढ़ा है.
एक्सिस बैंक शेयर मूल्य इतिहास
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक महीने से अपने निवेशकों को फिलहाल कोई रिटर्न नहीं दिया है. हालांकि, पिछले 6 महीनों में एनएसई पर एक्सिस बैंक के शेयर की कीमत 635 रुपये से बढ़कर 787 रुपये (11 अक्टूबर 2021 को एनएसई पर प्राइज) प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गई है. इस अवधि में निवेशकों को लगभग 25 प्रतिशत रिटर्न मिला है.
1 साल में 70% उछला
एक साल में यह बैंकिंग स्टॉक 468 रुपये से 787.4 रुपये के स्तर तक बढ़ गया और इस अवधि में लगभग 70 प्रतिशत की छलांग लगाई. पिछले 5 सालों में एक्सिस बैंक के शेयर 520.65 से बढ़कर 787.40 रुपये पर पहुंच गया, इस दौरान लगभग 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी तरह पिछले 10 सालों में इस शेयर ने 250 फीसदी रिटर्न दिया.
4.81 रुपये से 787.40 रुपये पर पहुंचा ये शेयर
इसी तरह पिछले 20 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 4.81 रुपये (12 अक्टूबर 2001 को एनएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 787.40 रुपये हो गया है (11 अक्टूबर 2021 को एनएसई पर कीमत). इन दो दशकों में लगभग 163 गुना बढ़ गया यह स्टॉक.
6 महीने में 1 लाख बन जाते 1.25 लाख रुपये
यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसका 1 लाख रुपये 1.25 लाख हो जाता. इसी तरह अगर निवेशक ने एक साल पहले एक्सिस बैंक के शेयरों में 1 लाख रुपयेका निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.70 लाख हो जाता.
इसी तरह, अगर निवेशक ने 20 साल पहले एक्सिस बैंक के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज इस बैंकिंग स्टॉक में उसका 1 लाख 1.63 करोड़ रुपये हो गया होता.