UCIL recruitment 2021: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (UCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूसीआईएल की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी यूसीआईएल की वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।
यूसीआईएल भर्ती में रिक्तियों का विवरण –
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 242 रिक्तियों को झारखंड क्षेत्र की सभी इकाइयों में भरा जाना है। इनमें से 108 पद जादूगुडा यूनिट, 54 पद नरवापहार यूनिट और 80 पद तुराम्दि इकाई के लिए निर्धारित हैं।
आयु सीमा – यूसीआईएल की इस भर्ती में 18 से 25 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी को 10वीं या मैट्रिक पास होने के साथ आईटीआई की परीक्षा भी संबंधित ट्रेड में पास होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : योग्य अभ्यर्थियों का चयन 10वीं की मैरिट के आधार पर होगा।
इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अप्रेंटिशिप की वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।