पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने इस महीने से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप का यह मैच टीम इंडिया का आगाज मैच भी होगा। दासगुप्ता ने यहां लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के पार्टनर के रूप में केएल राहुल या इशान किशन में से किसी एक को चुनने की बात कही है और नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को चुना है।
अपने ‘यूट्यूब’ चैनल पर बात करते हुए दीप ने विराट के बाद नंबर चार, पांच और छह पर बैटिंग के लिए क्रमश: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को रखा है। हालांकि बहुत से फैन्स नंबर छह पर बैटिंग के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न देखकर हैरान हैं। दीप ने हार्दिक को जडेजा के बाद नंबर सात पर रखा है। इसके बाद नंबर आता है गेंदबाजी का, जहां भारत के पूर्व विकेटकीपर ने तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है।
उन्होंने स्पिनर के रूप में आर अश्विन को न खिलाकर वरुण चक्रवर्ती पर ही भरोसा जताया है, जो अपनी चोट पूरी तरह फिट नहीं है। यहां दीप ने टीम के 11वें खिलाड़ी का नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि 11वां खिलाड़ी तेज गेंदबाज हो या स्पिनर, यह पिच के हिसाब से मैच वाले दिन तय करना चाहेंगे।
दीप दासगुप्ता की पाकिस्तान के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल/इशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, (11वां खिलाड़ी पिच के हिसाब से)।