भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए को मेंटॉर के रूप (Dhoni) में जोड़ना टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि यह टीम को मजबूती देगा और विराट कोहली (Virat Kohli) को भी काफी जोश भरेगा।
विराट (Virat Kohli), जो इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी से हटने का ऐलान कर चुके हैं, अभी तक कोई आईसीसी ट्रोफी (ICC Trophy) नहीं जीत पाए हैं।
उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के साथ बातचीत में कहा, ‘बीसीसीआई ने अच्छा काम किया है। मैं सिलेक्टर्स, BCCI मैनेजमेंट और भारतीय टीम के इस फैसले का सम्मान करता हूं। धोनी (Dhoni) को भारतीय टीम का में मेंटॉर बनाना एक बहुत बड़ा और लाजवाब कदम है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मेंटॉर बनाने का फैसला सबने मिलजुल कर लिया। एक व्यक्ति जिसने 200 से ज्यादा आईपीएल मैच खेले हों, एक व्यक्ति जिसने भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जितवाया हो, एक इनसान जिसकी कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता हो, उसे इस बार मेंटॉर बनाना बहुत अच्छा फैसला है। मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं और इसे लेकर काफी खुश हूं। आप मेंटॉर के लिए धोनी से बेहतर किसी खिलाड़ी को नहीं चुन सकते थे।’
प्रसाद ने कहा, ‘बीसीसीआई (BCCI) ने यह बहुत अच्छा फैसला लिया है। विराट का धोनी और रवि शास्त्री के साथ हमेशा बहुत अच्छा संबंध रहा है। यह विराट, धोनी और शास्त्री के लिए शानदार टूर्नमेंट हो सकता है। विराट ने धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है। वह कोच शास्त्री के साथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’
प्रसाद ने कहा, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना और ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया में दो बार हराना, भारतीय टीम ने रवि शास्त्री की कोचिंग और विराट की कप्तानी में काफी कुछ हासिल किया है। इस भारतीय टीम ने दुनिया के क्रिकेट पर दबदबा कायम किया है। धोनी एक मास्टरमाइंड हैं और वह टीम इंडिया को मजबूती देंगे।’
प्रसाद ने यह भी कहा कि धोनी का साथ विराट कोहली को पहली बार आईसीसी ट्रोफी जीतने में मदद करेगा।
प्रसाद ने कहा जो दरवाजे के पीछे होता है वह काफी अहम होता है। रणनीति, होमवर्क, चर्चा और योजनाएं बनाना, यह सब ऐसे ही किया जाएगा जैसे क्लासवर्क किया जाता है। तो महेंद्र सिंह धोनी जैसे किसी खिलाड़ी का होमवर्क और रणनीति का हिस्सा होना जाहिर तौर पर टीम को बहुत फायदा पहुंचाएगा। जैसा कि मैने कहा कि वह मास्टरमाइंड हैं। वह और विराट टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कमाल करेंगे।
भारत के लिए 6 टेस्ट मैच और 17 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले प्रसाद ने कहा कि इस तरह की कई परिस्थितियों का सामना किया है। सिर्फ देश के लिए ही नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी। सबसे जरूरी बात विराट महेंद्र सिंह धोनी का बहुत सम्मान करते हैं। तो, सभी चीजें बहुत अच्छी लग रही हैं। रवि, विराट और में भारत के लिए शानदार कॉम्बिनेशन है।