मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी MG मोटर्स ने अपनी ZS Electric कार को अनवील कर दिया है. इस MG ZS Electric को कॉस्मेटिक डिजाइन में बदलाव और अपडेटेड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है यह अगले 1 साल में भारतीय बाजार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी के मुताबिक, यह कार सिंगल चार्ज पर 439 किलोमीटर की रेंज देगी. साथ ही इस कार में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्ट्रॉन्ग बैटरी दी गई है. आज हम आपको इस अपडेट कार के फीचर्स और खूबियों को बारे में बताएंगे.

गाड़ी में किए गए कई बदलाव

2022 MG ZS इलेक्ट्रिक एक नए विकसित MG iSMART कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस है, जो एक स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से एक कनेक्शन भी देता करता है, जिसके साथ कई कामों को दूर से नियंत्रित किया जा सकता है. खास बात ये है कि इस SUV में एक वायरलेस फोन चार्जर, एक डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल और एक नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो आउटगोइंग मॉडल में 8-इंच यूनिट की जगह लेता है.

स्ट्रॉन्ग बैटरी के साथ बेहतर माइलेज

 

इस वाहन में 72 KWh लंबी रेज बैटरी होगी, जिसके पिछले मॉडल के 263km की तुलना में 440km की रेंज देने का दावा किया गया है. कंपनी का कहना है कि अगले साल तक 51 kWh की बैटरी पैक को लॉन्च किया जाएगा, जो सिंगल चार्ज पर 318 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी.

चार्जिंग पोर्ट पर मौजूद है इंडिकेटर

इस नई MG ZS EV में 4 स्टेज के LED इंडिकेटर हैं, जो चार्जिंग पोर्ट पर मौजूद हैं. यह इंडिकेटर चार्जिंग स्टेटस को दिखाते हैं. इसमें टाइप 2 चार्जिंग और सीसीएस चार्जर मिलेगा, जो फास्ट चार्जिंग करने की क्षमता रखता है.

MG ZS EV की खास खूबियां

MG ZS EV इंटीग्रेटेड LED DRLS (डेटाइम रनिंग लैंप) और LED टेल-लैंप के साथ स्लिम हेडलैंप के साथ आती है. एसयूवी में संशोधित बंपर और अलॉय व्हील्स का नया सेट मिलता है. नए मॉडल में नई बॉडी-कलर्ड, कवर्ड फ्रंट ग्रिल मिलती है, जो आउटगोइंग मॉडल में पारंपरिक ग्रिल की जगह लेती है. इस कार के बैक पैनल पर मौजूद प्रोफाइल में भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलता है. इसमें अलॉय व्हील को भी अपडेट किया गया है.