ग्रैंड प्रीमियर के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने ‘बिग बॉस 15’ के पहले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड को होस्ट किया। उन्होंने हाउसमेट्स की जमकर क्लास ली। हालांकि, सिर्फ सलमान ही नहीं थे जिन्होंने अलग-अलग मुद्दे उठाते और कंटेस्टेंट्स पर बरसते नजर आए।
शनिवार के एपिसोड में सलमान ने प्रतीक और कुछ दूसरे कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई। अब दर्शक रविवार के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं जिसमें करण पटेल, अर्जुन बिजलानी, नेहा भसीन और ‘बिग बॉस 14’ की निक्की तंबोली जैसे सिलेब्रिटीज नजर आएंगे और इनमें से कुछ लोग घर के अंदर मौजूद लोगों पर सवाल उठाएंगे।
अर्जुन और करण ने किया जय को सपॉर्ट
पिछले हफ्ते जो बड़ी चीजें घर में हुईं, उस पर कुछ सिलेब्स चर्चा करेंगे और अपने पसंदीदा लोगों को सपॉर्ट करेंगे। इन बड़ी चीजों में जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई लड़ाई भी शामिल है। निक्की और नेहा जहां प्रतीक के सपॉर्ट में नजर आए तो अर्जुन और करण ने अपने दोस्त और ऐक्टर जय भानुशाली का समर्थन किया था। हालांकि, एक पॉइंट पर डिस्कशन यहां तक पहुंच गया जहां पैनल मेंबर्स के बीच स्टेज पर तीखी बहस हो गई।
निक्की ने उठाया सवाल
चर्चा तब एकदम से बहस में बदल गई जब निक्की ने सवाल किया कि जय भानुशाली कौन हैं और वह कैसे प्रतीक को गाली दे सकते हैं। इस पर अर्जुन और करण ने प्रतीक के ‘पोकिंग’ ऐटिट्यूड पर सवाल उठाया। हालांकि, इस पर निक्की ने असहमति जताई और कहा कि यह उनके गेम खेलने का तरीका है और इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
अर्जुन बोले- प्रतीक को रहना चाहिए तैयार
इसके बाद अर्जुन ने कहा कि अगर प्रतीक उकसा सकते हैं तो उन्हें वैसी ही प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए। सलमान ने भी इस मुद्दे पर कहा कि प्रतीक का व्यवहार ‘अग्रेसिव’ था। हालांकि, ऐसा लगा कि निक्की का पॉइंट ऑफ व्यू सबसे अलग है। बता दें, निक्की ने प्रतीक के लिए अपने प्यार का इजहार तब किया था जब वह बिग बॉस ओटीटी के घर में स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंची थीं।