WhatsApp के पास अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई खास फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो किसी व्यक्ति की पर्सनल चैट को छुपाके रखना चाहते हैं। व्हाट्सऐप अब आपको चैट को आर्काइव करके परमानेंटली छिपाने की अनुमति देता है, भले ही उस चैट पर कोई नया मेसेज आया हो। यानि की WhatsApp में चैट Archived करने के बाद आपको नए मेसेज से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन पॉप-अप नहीं होगा।
बता दें कि पहले इस फीचर में ऐसी सुविधा नहीं दी गई थी। पहले ऐसा होता था कि जैसे ही आर्काइव चैट में कोई नया मैसेज आने पर वो अनआर्काइव हो जाती थी। इस फीचर को यूज करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि नए अपडेट का अनुभव करने के लिए आपके पास WhatsApp लेटेस्ट वर्जन हो।
आइए आपको बताते हैं इस फीचर के फायदे और कैसे आप यूज कर सकते हैं Archived Chat सेटिंग्स को:-
इस फीचर को यूज करने के लिए चैट टैब पर जाएं, उस चैट को टैप करके रखें जिसे आप छिपाना चाहते या आर्काइव करना चाहते हैं। इसे होल्ड करने पर आपको आर्काइव आइकन मिलेगा। iPhone उपयोगकर्ता चैट को बाईं ओर स्लाइड कर सकते हैं और वहीं आर्काइव ऑप्शन ढूंढ सकते हैं।
Archived Chat देखें कैसे: अपने Android फ़ोन पर चैट टैब में सबसे ऊपर जाएं। आर्काइव आइकन पर टेप करें। अब आपको आर्काइव के आगे एक नंबर भी मिलेगा, जो दिखाएगा कि कितने आर्काइव्ड की गई व्यक्तिगत या ग्रुप चैट में कितने अनरीड मेसेज हैं।