मुंबई में सितारों के आगे पीछे डोलते रहने वाले फोटोग्राफर्स की पसंदीदा सितारा हैं मलाइका अरोड़ा। पैपराजी कहने वाले इन फोटोग्राफर्स को इस बार मलाइका अरोड़ा की ढेर सारी अदाएं कैमरे में कैद करने का मौका मिला जल्द शुरू होने जा रहे डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के दूसरे सीजन की लॉन्चिंग पर। 47 साल की हो चुकीं मलाइका ने भी इस मौके पर दिल खोजकर पोज दिए और दिखाया कि अगर मन में लगन हो तो तंदुरुस्ती ही हजार नेमत अब भी है। उनकी फिटनेस में उनकी सोच की पॉजिटिविटी झलकती है और उनके अंदाज में उनका जुनून। मलाइका कहती हैं, ‘मेरा हर अनुभव मेरे लिए एक सबक होता है। और, सबक सीखकर ही हम जीवन में खुद को पॉजीटिव बनाए रख सकते हैं।’
मलाइका अरोड़ा की झलक छोटे परदे पर जल्द ही डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के दूसरे सीजन की जज के तौर पर दिखने वाली है। वह कहती हैं, ‘जब डांसिंग की बात आती है तो हर बार मुझे लगता है कि मैंने सबकुछ देख लिया है, लेकिन ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ जैसा शो हर बार मुझे गलत साबित देता है! मेरे लिए इस तरह के जुनूनी डांसर्स को देखना और उनके सफर का एक छोटा-सा हिस्सा बनना सीखने लायक अनुभव है। शो के दूसरे जजों गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ मेरा बहुत बढ़िया रिश्ता है। हम तीनों मिलकर अपनी-अपनी विशेषज्ञता के आधार पर टैलेंट को परखेंगे और इस सीजन में ‘बेस्ट का नेक्स्ट अवतार’ खोजेंगे।’ ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’- सीजन 2 का प्रीमियर 16 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन होगा। शो के मेजबान रहेंगे मनीष पॉल।
शो की दूसरी जज गीता कपूर कहती हैं, ‘देश के कोने-कोने से इस भागीदारी को देखकर मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं। इससे मुझे खुद एक डांसर के रूप में गर्व महसूस होता है। मुझे खुशी है कि हमारे देश में पनपने वाले डांस टैलेंट को प्रोत्साहित करने और सामने लाने के लिए ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ जैसे मंच उपलब्ध हैं। हर कंटेस्टेंट के पास उस डांस फॉर्म को प्रस्तुत करने का अपना तरीका होता है जिसमें उन्होंने महारत हासिल की है और इसे देखना बड़ा सुखद होता है।’