बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने छोटे भाई अक्षत रनौत (Aksht Ranaut) को जन्मदिन की बधाई दी. ‘थलाइवी’ स्टार ने छोटे भाई अक्षत के जन्मदिन से बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में, भाई-बहन को पूजा में शामिल होते देखा जा सकता है. छोटी बच्ची कंगना कैमरे में देखकर पोज दे रही हैं, जबकि अक्षत उसके पास बैठे हैं.
भाई की तारीफों के बांधे पुल
तस्वीर के साथ, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कैप्शन में अपने दिल की बात लिखी. उन्होंने लिखा, ‘प्रिय अक्षत… एक छोटे भाई होने से लेकर मेरी सबसे बड़ी ताकत तक आपने एक लंबा सफर तय किया है. अब तक के प्रोडक्शन हाउस प्रोजेक्ट्स …. मैं कह सकती हूं कि मेरा छोटा भाई मेरा हीरो है… आपकी महत्वाकांक्षा और सौम्य व्यवहार काबिले तारीफ है… अपने जुनून, सटीक नजरिया और जिम्मेदारी की भावना को कभी मत छोड़ना, जो आप काम के प्रति हमेशा दिखाते हैं. आकाश की सीमा है… इसके लिए छू लो… आपको जन्मदिन मुबारक हो… मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.’
नवग्रह पूजा की है तस्वीर
अपनी इस तस्वीर के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘P.S यह तस्वीर अक्षत के जन्मदिन की है जब हम छोटे थे, मां ने हमारे लिए नवग्रह पूजा की… वो आज तक हमारे बिना भी करती हैं…’
रंगोली ने भी दी भाई को दुआएं
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने भी भाई अक्षत के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके और कंगना के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
इमोशनल है कैप्शन
इस पोस्ट में रंगोली ने कैप्शन में लिखा, ‘आपके जन्मदिन पर, मैं कामना करती हूं कि सर्वशक्तिमान आपको जीवन के हर क्षेत्र में अच्छी किस्मत, खुशी, प्यार, अच्छा स्वास्थ्य और सफलता प्रदान करे. आप वास्तव में इसके लायक हैं. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हमारे प्यारे भाई.’
इस साल हुई है अक्षत की शादी
बता दें कि अक्षत रनौत ने इसी साल की शुरुआत में शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं. इस बीच, काम के मोर्चे पर, कंगना ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा’, ‘इमरजेंसी’, ‘धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘द अवतार: सीता’ में दिखाई देंगी.