नई दिल्ली। अगर आप पुराने नोट व एंटिक कलेक्शन Antique Collection के शौकिन हैं तो आपके लिए ये खुशखबरी हो सकती है। घर बैठे आप बस थोड़ी सी प्रोसेस कर मालामाल हो सकते हैं। आखिर आज की आर्थिक तंगी के दौर में कौन धन लाभ नहीं चाहेगा। दरअसल पुराने नोटों व सिक्कों Coins का चलन धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। घरों में रखे रखे मूल्य भी जीरो होते जा रहा है। ऐसे में आप अपने घरों में रखे पुराने नोट व सिक्कों को बेच सकते हैं और अच्छी आर्थिक कमाई कर सकते हैं।
वर्ष 1994 व 2000 में आरबीआई RBI द्वारा जारी किये गये दो रुपये के दो सिक्के आपके धन लाभ के लिए पर्याप्त साधन बन सकते हैं। उन सिक्कों के पीछे में भारत का झंडा व भारत का नक्शा बना हुआ होना चाहिए। क्विकर quikr वेबसाइट पर इन रेयर सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है। इस तरह दो सिक्कों को बेचकर आप दस लाख रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के निशान वाले एक का सिल्वर के सिक्के के भाव 2 लाख रुपये बताया जा रहा है।
यदि आपके पास ऐसे क्वाइन हैं और इन्हें बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिक्के की फोटो क्लिक करें और इसे साइट पर अपलोड कर दें। खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेंगे। वहां से आप पेमेंट और डिलीवरी की नियमों के मुताबिक अपना सिक्का बेच सकते हैं।
पर मिल जाएगी. यहां आपको अपना नाम, नंबर, ईमेल वगैरह डिटेल भरकर अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा. इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.