आज आईपीएल में दो मैच खले जानें है। जिसमे से पहला मैच शाम 4 बजे से गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच यह मुकाबला सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन, राजकोट में खेला जायेगा।
गुजरात लायंस की सलामी जोड़ी और गेंदबाजों की समस्या
गुजरात लायंस ने पिछले कुछ मैचों में अपनी ओपनिंग जोड़ी के साथ कई तब्दीलियां की हैं। पिछले मैच में कप्तान रैना ने मैक्कलम के साथ एरन फिंच को आजमाया था। गुजरात की टीम का गेंदबाजी आक्रमण कुछ खास नहीं है। पिछले मैच में लायंस ने एंड्रयू टाय को बाहर करते हुए टीम में जेम्स फॉकनर को शामिल किया था। ड्वेन ब्रावो की वापसी को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। बासिल थांपी के साथ मिलकर उन्होंने डेथ ओवरों में बहुत कम रन दिए हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन की शुरुआत दो बेहतरीन जीत के साथ की थी। किंग्स इलेवन पंजाब में अनुभवी ईशांत शर्मा हैं ,संदीप शर्मा और मोहित शर्मा बभी अपनी प्रतिभानहीं दिखा पायें हैं। किंग्स इलेवन अपने अंतिम चार हारे हैं।
टॉस
टॉस जीतना सबसे महत्वपूर्ण हो गया है। जो टीम टॉस जीतती है उसे फायदा मिलता है। पंजाब टीम गेंदबाजी विभाग में एक परिवर्तन कर सकती है। वे ईशांत शर्मा या मोहित शर्मा की जगह वरुन अरोन को शामिल कर सकते हैं।
गुजरात लायंस: ब्रैंडन मैक्कलम, एरन फिंच, सुरेश रैना(कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, ड्वेन स्मिथ/ एंड्रयू टाय, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, बासि थाम्पी। ( संभावित प्लेइंग इलेवन)
किंग्स इलेवन पंजाब : हाशिम अमला, शॉन मार्श, रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत सिंह, अक्षर पटेल, स्वप्निल सिंह, मोहित शर्म/वरुण आरोन, संदीप शर्मा, ईशांत शर्मा। ( संभावित प्लेइंग इलेवन)