भारत में अक्टूबर से दिसंबर तक का समय काफी फेस्टिव माहौल वाला समय है जिसमें कई सारे ब्रांड्स आपको आपके मनपसंद प्रोडक्ट्स पर डील्स और छूट दे रहे हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन भी अपनी सालाना सेल बिग बिलियन डेज और द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल को कंपनी की वेबसाइट और एप पर जारी कर चुकी हैं. ये दोनों सेल्स 3 अक्टूबर से शुरू हुई हैं, फ्लिपकार्ट की सेल 10 अक्टूबर को खत्म होगी और अमेजन की सेल पूरे महीने चलेगी. वैसे तो इन सेल्स में हर तरह के प्रोडक्ट्स पर आपको छूट मिल रही है लेकिन हम आज इन सेल्स की उन डील्स की बात कर रहे हैं जो स्मार्ट टीवी पर मिल रही हैं.
स्मार्ट टीवी पर मिल रहे हैं कमाल के ऑफर
इस सेल में प्रोडक्ट पर मिलने वाली छूट के अलावा भी यूजर्स को छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट पर अगर आप स्मार्ट टीवी को खरीदने में ऐक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अडिश्नल डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. अमेजन पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल करने वालों को 10% की छूट और दे रहा है.
शाओमी के स्मार्ट टीवी पर छूट
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपको शाओमी के तीन स्मार्ट टीवी पर छूट मिल रही है. जहां Xiaomi Redmi X50 (50-इंच) स्मार्ट टीवी आपको छूट के बाद 37,999 रुपये का पड़ेगा वहीं Xiaomi Redmi X55 (55-इंच) स्मार्ट टीवी आप 42,999 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे. Redmi X65 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी को आप 57,499 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.
ये टीवी डॉल्बी विजन, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, एचडीआर10+, डॉल्बी ऑडियो और 30W के स्पीकर आउटपुट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं.
सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट
अगर आप सैमसंग का The Frame 2021 QLED 4K TV रेंज से टीवी खरीदते हैं तो आपको ये 59,990 रुपये में मिलेगा. इस टीवी में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 40W का स्पीकर आउटपुट जैसे फीचर मिलेंगे.
अगर आप सैमसंग का Crystal 4K Pro UHD TV लेते हैं तो आपको केवल 34,990 रुपये की कीमत चुकानी होगी.
सोनी के स्मार्ट टीवी पर ऑफर
Sony Bravia 4K Smart Android LED TV, जो 43-इंच का है, आप उसे अमेजन पर 50,240 रुपये में खरीद सकते हैं. यह टीवी वॉयस सर्च और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स से लैस है.
सोनी का 55-इंच का अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी आपको 70,740 रुपये में मिलेगा और 65-इंच वाला मॉडल 96,740 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
वनप्लस के स्मार्ट टीवी पर छूट
अगर हम वनप्लस के 50-इंच वाले मॉडल, यानी OnePlus U Series 4K LED Android TV की बात करते हैं तो उसे आप 43,999 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं और अगर आप इसके 65-इंच के टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आपको 66,999 रुपये की कीमत चुकानी होगी.
इस तरह के तमाम ऑफर्स का लाभ आप अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में उठा सकते हैं. तुरंत इनकी वेबसाइट पर जाएं या इनके मोबाइल एप को डाउनलोड करें और इन ऑफर्स का फायदा उठाएं.