Facebook और Instagram की तरह WhatsApp पर भी स्टेटस साझा करने की सुविधा मिलती है। हम सभी इस सुविधा के तहत अपने विचार से लेकर फोटो और वीडियो तक स्टेटस के रूप में शेयर करते हैं। ये स्टेटस 24 घंटे के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं। इस फीचर की खास बात यह है कि Last Seen विकल्प में हमें उन यूजर की जानकारी मिलती है, जो हमारा WhatsApp Status देख चुके होते हैं। हालांकि, एक ट्रिक ऐसी भी है, जिसकी मदद से हम बिना लास्ट सीन की सूची में आए किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं। आइए जानते हैं इस WhatsApp Trick के बारे में…
बिना लास्ट सीन में आए ऐसे देखें WhatsApp Status
अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें आपको तीन डॉट वाला विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें अब सेटिंग में Accounts ऑप्शन पर जाकर Privacy पर क्लिक करें यहां से आप Read Receipts के ऑप्शन को बंद कर दें इसके बाद आपका नाम स्टेटस देखने वाली लास्ट सीन लिस्ट में नहीं आएगा
ऐसे डाउनलोड भी कर सकते हैं WhatsApp Status
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से status downloader ऐप इंस्टॉल करें ऐप ओपन करें यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से स्टेटस डाउनलोडर ऑप्शन को चुनें यहां आपको आपके मित्रों और परिवार के लोगों के स्टेटस नजर आएंगे अब उस स्टेटस फोटो या वीडियो पर क्लिक करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं इसके बाद स्टेटस आपके फोन की गैलरी में जाकर सेव हो जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp अपने एक फीचर को अपडेट करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम प्रोफाइल फोटो है। इस अपडेट के बाद यूजर्स अपनी प्रोफाइल फीचर को कुछ चुनिंदा यूजर्स छिपा सकेंगे। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग जारी है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। वर्तमान में प्रोफाइल फोटो फीचर में डीपी छिपाने के लिए तीन विकल्प मौजूद हैं, जिसमें माय कॉन्टैक्ट, ऐवरीवन और नोबडी है।