राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपनी पार्टी में हाशिए पर दिख रहे हैं। आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उनके पार्टी छोड़ देने की बात तक कह दी है। इस संबंध में न तो लालू परिवार (Lalu Family) ने और न हीं तेज प्रताप ने कोई बयान दिया है। हालांकि, अब तेज प्रताप ने अपने नए सियासी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। उनके अनुसार वे पिता लालू प्रसाद यादव के नाम पर जयप्रकाश आंदोलन (JP Movement) की तर्ज पर लालू प्रसाद आंदोलन (LP Movement) करने जा रहे हैं। वे जेपी आवास में तय करेंगे कि इस आंदोलन को कैसे बढ़ाना है। तेज प्रताप ने अपने आवास पर आयोजित छात्र जनशक्ति परिषद् की बैठक में इसकी घोषणा की। उन्होंने अपने संबंध में एक राज खोलते हुए यह भी बताया कि वे कैप्टन तेज प्रताप यादव (Capt. Tej Pratap Yadav) हैं, छोटा हवाई जहाज उड़ा चुके हैं।
बताया: मैं हूं कैप्टन तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप ने बताया कि वे उनका चयन भारतीय वायु सेना में हुआ था। उन्होंने कहा कि वे छोटा जहाज उड़ा चुके हैं। उन्होंने इसकी ट्रेनिंग ली है। बताया कि वे कैप्टन तेज प्रताप यादव हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं लिखते हैं।
जयप्रकाश जयंती पर करेंगे शांति मार्च
तेज प्रताप ने कहा कि वे 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर शांति मार्च निकाल कर पटना गांधी मैदान से खाली पैर जेपी आवास चरखा समिति तक जाएंगे। सरकार जेपी आवास से आंदोलन की अनुमति नहीं देगी, लेकिन किसी को डरकर भागना नहीं है।
किसानों के लिए खाएंगे लाठी, भरेंगे जेल
छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसानों का साथ देंगे। जेल भरो अभियान चलाएंगे तथा लाठी भी खाएंगे। लाठीचार्ज में घायल युवाओं का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की टीम भी बनाएंगे। तेज प्रताप ने कहा कि वे किसानों को अधिकार दिलाकर रहेंगे।
सरकार को सुनाई दे, इसलिए करेंगे धमाका
तेज प्रताप ने वैसे शिक्षकों को छात्र जनशक्ति परिषद से जुड़ने के लिए कहा, जिनकी बहाली नहीं हो पा रही है। कहा कि इस बहरी सरकार को सुनाई दे, इसके लिए वे धमाका करेंगे। भगत सिंह ने असंबेली में बम फेंका था, लेकिन वे बम नहीं फेंकेंगे, पर बढ़िया से जरूर सुनाएंगे।
तिरंगा काे हटाना चाहती है बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर होते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वे तिरंगा झंडा की जगह आरएसएस (RSS) का झंडा लहराना चाहते हैं। नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर अपनी तस्वीर लगवाना चाहते हैं।