आज से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो चुकी हैं। मां दुर्गा की आराधना के ये पावन दिन बहुत ही शुभ माने जाते हैं। आज मां शैलपुत्री के पूजन के आरंभ होकर नौ दिनों तक मां आदिशक्ति के नौ स्वरुपों का पूजन किया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि में मां भगवती देवलोक से धरती लोक पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं। यदि इन नौं दिनों तक कुछ कार्य किए जाएं तो मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और आपकी मनोकामाओं की पूर्ति करती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वे कार्य
आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है, इस दिन अपने घर और व्यवसाय स्थल के मुख्य द्वार पर सिंदूर या फिर रोली से ऊं का चिन्ह बनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि इस चिन्ह को पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर बनाना चाहिए। इससे आपके घर से नकारात्मकता दूर रहती है और घर में किसी प्रकार के रोग-दोष नहीं पनपते हैं। व्यवसाय के लिए भी यह कार्य शुभ माना जाता है
शारदीय नवरात्रि के दिन बहुत ही पावन होते हैं। इन दिनों किया गया कोई भी कार्य बहुत ही शुभ फलदायक होता है। व्यवसाय में लाभ पाने के लिए मां भगवती की पूजा करने के पश्चात एक चांदी का स्वास्तिक दुकान के द्वार पर लगाना चाहिए या आप अपनी क्षमता के अनुसार कुमकुम से भी स्वास्तिक बना सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि स्वास्तिक बनाते समय उसे बिलकुल एक समान और सीधा बनाएं।