तेहरान: ईरान ने नया टीवी सेंसरशिप नियम (New Iranian TV Censorship) लागू किया है, जिसमें अजीबोगरीब निर्देश दिए गए हैं. नए सेंसरशिप के तहत महिलाओं को टीवी पर पिज्जा खाने और लेदर ग्लव्स पहनने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा वर्क प्लेस से जुड़े सीन्स में पुरुषों को महिलाओं के लिए चाय सर्व करते हुए भी नहीं दिखाने को लेकर चेतावनी दी गई है.
महिलाओं के लिए इन चीजों पर भी लगी रोक
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) में पीआर के प्रमुख आमिर हुसैन शमशादी ने फैसला सुनाया और कहा कि महिलाओं को किसी भी लाल रंग का पेय (Red-Coloured Beverages) पीते हुए स्क्रीन पर नहीं दिखाया जाना चाहिए. इसके अलावा इस लिस्ट में सैंडविच भी शामिल है. इसके साथ ही घर में पुरुषों और महिलाओं को दिखाने वाले किसी भी दृश्य या तस्वीरों को प्रसारण करने से पहले IRIB द्वारा परमिशन लेना होगा.
ब्रॉडकास्टर्स और फिल्म निर्माताओं को दिशानिर्देश जारी
ईरानवायर के हवाले से डेलीमेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने हालिया ऑडिट के बाद ब्रॉडकास्टर्स और फिल्म निर्माताओं को नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके बाद तेहरान में प्रतिबंधों का सामना करने से बचने के लिए कुछ ईरानी स्ट्रीमिंग साइट्स स्वयं सेंसर करेंगी. IRIB ने सतरा नामक एक सहायक कंपनी को ईरानी होम थिएटर और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लाइसेंस देने और उनकी देखरेख करने के लिए जिम्मेदार बनाया है.
गेस्ट का चेहरा दिखाने से भी कतरा रहे ब्रॉडकास्टर्स
इसके बाद ईरानी टॉक शो पिशगू अपने नए एपिसोड में गेस्ट का चेहरा दिखाने से भी कतरा रहा है, जो हर हफ्ते नामवा स्ट्रीमिंग साइट पर प्रसारित होता है. हाल ही में अभिनेत्री एल्नाज हबीबी प्रेजेंटर पेजमैन जमशेदी से बात करने के लिए कार्यक्रम में आई थीं, लेकिन पूरे एपिसोड में केवल उनकी आवाज सुनी गई और उनका चेहरा नहीं दिखाया गया. इससे दर्शक भी काफी हैरान थे और अनुभवी अभिनेता अमीन तारोख ने इंस्टाग्राम पर नाराजगी जताई और अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि अगर एंकर ने शुरुआत में इसका उल्लेख नहीं किया होता, तो हमें पता ही नहीं चलता कि किस कलाकार से बात की जा रही है.