ऑस्ट्रेलिया सरकार (Australia) के मंत्रियों ने आखिरकार फ्रांस (France) के ऑस्ट्रेलिया में अपने राजदूत को वापस भेजन के फैसले का स्वागत किया है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार में शामिल मंत्रियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देश रद्द किए गए पनडुब्बी अनुबंध से हुए नुकसान से निपट सकते हैं.
सत्तारूढ़ रूढ़िवादी लिबरल पार्टी के उप नेता और कोषाध्यक्ष जोश फ्राइडनबर्ग ने ‘नाइन नेटवर्क टीवी’ से कहा,‘हम फ्रांस के ऑस्ट्रेलिया में अपने राजदूत को वापस भेजने के फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम हालिया घटनाक्रम से आगे बढ़ पाएंगे. ‘