iPhone बायर्स के लिए Apple का फेस्टिव ऑफर शुरू हो चुका है. इस ऑफर में iPhone 12 या iPhone 12 mini लेने पर फ्री में AirPods दिया जाएगा. ऐसे में जो ऐपल के इको-सिस्टम में जाना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है.
इतना ही नहीं ऐपल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी छह महीने के लिए दिया जा रहा है. ये AirPods के लिए उपलब्ध होगा. इस वजह से यूजर्स के लिए ये डबल बेनिफिट है.
ऑफर केवल ऐपल स्टोर पर उपलब्ध है. इसका मतलब आपके एरिया में स्टोर की सर्विस होनी चाहिए. ऐपल ने कहा है पीक सीजन और शॉर्टेज की वजह से डिलीवरी में डिले हो सकता है. ये ऑफर 4 नवंबर तक या स्टॉक रहने तक वैलिड है.
ऑफर में जब आप iPhone 12 या iPhone 12 mini लेते हैं तो ऐपल इसके साथ AirPods बिना वायरलेस चार्जिंग केस के साथ दे रहा है. AirPods के मॉडल की कीमत 14,900 रुपये है. इस वजह से आपके लिए यहां पर बेनिफिट है.
आपको आईफोन की कीमत में आईफोन के साथ AirPods भी मिल रहा है. AirPods को आप आप वायरलेस चार्जिंग केस या AirPods Pro में अपग्रेड कर सकते हैं. ऐपल मॉडल के साथ केवल 14,000 रुपये का डिस्काउंट देगा.
हालांकि, iPhone 12 या iPhone 12 mini को डिस्काउंट प्राइस पर नहीं बेचा जा रहा है. iPhone 12 को 65,900 रुपये में बेचा जा रहा है. iPhone 12 mini की कीमत 59,900 रुपये है. iPhone 12 को फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है.