अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप सर्च रहे हैं लेकिन उसके लिए आपका बजट फिक्स है, तो यहां वैसे ही लैपटॉप के बारे में जानकारी दी जा रही है। इन Budget में लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ पहले से विंडोज 10 होम लोडेड हैं। बाद में इन लैपटॉप को विंडोज 11 में अपग्रेड कर दिया जाएगा।
Great Indian Festival Sale में मिल रहे इन 10th और 11th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर वाले लैपटॉप का डिस्प्ले फुलएचडी और एंटी ग्लेयर के साथ ऑडियो साउन्ड डॉल्बी में है। हाई मेमोरी और स्टोरेज वाले इन लैपटॉप में आप अपनी फाइल और डॉक्यूमेंट को आसानी से स्टोर करके रख सकते हैं।
यह लैपटॉप इंटेल टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ 11th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर वाला है। इसकी मेमोरी 8GB है, जिसे अपग्रेड करके 16GB किया जा सकता है। लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ इसमें विंडोज 10 होम पहले से लोडेड हैं, जिसे बाद में विंडोज 11 में अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2019 के साथ एलेक्सा भी बिल्ट-इन है।
इस लैपटॉप में पहले से लाइफ टाइम के लिए विंडोज 10 होम प्री-लोडेड हैं। इस Budget Laptop की मेमोरी 8GB RAM है, जिसे बढ़ाकर 12GB कर सकते हैं। 512 GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस लैपटॉप का डिस्प्ले 15.6 इंच फुलएचडी और एंटी ग्लेयर में है। यह 1.99 सेंटीमीटर पतला और 1.65 किलो वजन का स्लिम और लाइटवेट वाला लैपटॉप है।
4GB RAM मेमोरी वाले इस लैपटॉप के स्टोरेज को 1TB तक किया जा सकता है। इसका 14 इंच डिस्प्ले एंटी ग्लेयर, एलईडी बैकलाइट और नैरो बॉर्डर के साथ उपलब्ध है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला यह लैपटॉप 10th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इस laptops on amazonमें 2 यूएसबी 3.2 जेन-1, 1 यूएसबी 2.0, 1 आरजे45, 1 एसडी कार्ड स्लॉट और 1 एचडीएमआई 1.4 पोर्ट है।
पहले से लोडेड विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस लैपटॉप को बाद में विंडोज 11 में अपडेट कर दिया जाएगा। यह एक स्लिम और है, जिसे आप आसानी से लेकर ट्रैवल कर सकते हैं। इंटेल कोर 10th जेन प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप के साथ आप फटाफट अपने काम कर सकते हैं। डॉल्बी ऑडियो के साथ आप इस लैपटॉप पर म्यूजिक और गेमिंग के मजे ले सकते हैं।
- यह एक एंट्री लेवल लैपटॉप है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस और इमरसीव विजुअल डिलीवर करता है। इस का नैनो एज डिस्प्ले मैट एंटी ग्लेयर कोटिंग के साथ आपको शानदार अनुभव देता है। SSD और HDD के साथ डुएल स्टोरेज डिजाइन बड़ी स्टोरेज कपैसिटी और फास्ट डेटा रीड का पर्फेक्ट कॉम्बो है। पोर्टेबिलिटी के लिए यह कम्पैक्ट साइज और लाइट वेट डिजाइन में है।