‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?’ ये सवाल बाहुबली के पहले भाग को देखकर सभी के मन में ये सवाल रहा है। लेकिन अब इस सवाल का जवाब आपको जल्द मिलने वाला है क्योंकि बाहुबली का दूसरा भाग 5 दिन बाद 28 अप्रैल को रिलीस होगा। फिल्म के रिलीज होने से पहले ‘बाहुबली-2’ का ‘साहोरे बाहुबली’ गान इन्टरनेट पर बहुत ही पसंद किया जा रहा है।
शनिवार की शाम को फिल्म बाहुबली के गाने का वीडियो प्रोमो रिलीज किया गया। गाने में फिल्म के हीरो और प्रमुख किरदार अमरेंद्र बाहुबली का इंट्रोडक्शन दिया गया है, जिसमें बाहुबली और उनकी प्रजा के बीच का संबंध दिखाया गया है।
इस गाने की दिलचस्प बात है कि साउथ इंडियन गायक एम एम कीरावानी और मौनिमा के साथ ही गायक दिलेर मेहंदी ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है।
‘बाहुबली 2’, ‘बाहुबली द बिगनिंग’ से भी ज्यादा शानदार लग रही है। यह गाना पूरी तरह से बाहुबली पर फोकस है। फिल्म में बाहुबली के कारनामे और जनता का बाहुबली के लिए प्यार दिखाया गया है।
2 साल से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म हो रहा है और 28 अप्रैल को ‘बाहुबली-द कन्क्लूजन’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अब अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना (अनुष्का शेट्टी) की प्रेम कहानी भी दिखायी जाएगी। साथ ही इस बात का भी खुलासा होगा कि आखिर ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?’