टीवी जगत के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभा चुके एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया. उन्होंने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. त्रिवेदी ने रमानंद सागर की रमायण में रावण का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था.
जानकारी के अनुसार, अरविंद त्रिवेदी का अंतिम संस्कार आज (बुधवार) सुबह मुंबई के दहानुकरवाड़ी श्मशान घाट में होगा. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे लेकिन बीती रात हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया. उन्होंने गुजराती फिल्म ‘मातेमा बीजा वाग्दान वा’ में अभियन किया, जो संभवत: उनकी आखिरी फिल्मों में से एक थी.”