नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड की थी, जिसके बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था. रविवार शाम तक इन सभी से पूछताछ की गई जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) भी शामिल है. बीते दिन आर्यन के एक और दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया. ये आठों लोग कौन हैं, कहां से आते हैं और क्या करते हैं? ये सू हम आपको विस्तार से बताएंगे.
मुनमुन धमेचा
मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) एक मॉडल हैं. 39 साल की मुनमुन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया था. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन 7 अक्टूबर तक हिरासत में रहेंगी. मुनमुन धमेचा मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं. वो बिजनेस फैमिली से आती हैं. फिलहाल उनके परिवार से कोई भी मध्य प्रदेश में उनके घर में नहीं रहता है. मुनमुन धमेचा की मां का पिछले साल निधन हो गया था. उसका एक भाई प्रिंस धमेचा भी है, जो दिल्ली में काम करता है. मुनमुन के पिता की कई साल पहले ही मौत हो गई थी. मुनमुन धमेचा ने अपनी स्कूली शिक्षा सागर में पूरी की. सागर में बहुत कम लोग मुनमुन के बारे में जानते हैं. बाद में, वह छह साल पहले अपने भाई के साथ दिल्ली जाने से पहले कुछ समय के लिए भोपाल में रहीं.
नूपुर सारिका
नूपुर सारिका (Nupur Sarika) दिल्ली में ही छोटे बच्चो की टीचर के तौर पर काम करती है. इसको मोहक ने ड्रग्स दी थी. नूपुर सारिका, ये ड्रग्स सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थी. NCB ने इसके पास से पास से भी ड्रग्स बरामद की है.
इशमित सिंह
इशमित सिंह (Ishmeet Singh) दिल्ली का रहने वाला है. दिल्ली में इसके होटल्स हैं. पार्टियों का शौक रखता है. इसके पास से रेव पार्टी में NCB को 14 MDMA Ecstasy Pills मिली थी.
मोहक जसवाल
मोहक जसवाल (Mohak Jaswal) दिल्ली का रहने वाला है. पेशे से IT प्रोफेशनल है. विदेश में जाकर काम करके आया है. मोहक ने मुंबई में ही एक लोकल शख्स से ड्रग्स लिए थे. फिर इसी ने ड्रग्स, नूपुर को दिया था और कहा था कि सेनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंचे और वहां ये ड्रग्स उन्हें दे दे.
विक्रांत छोकर
विक्रांत छोकर (Vikrant Chhoker) भी दिल्ली का ही रहने वाला है. ये ड्रग एडिक्टेड है. ये अक्सर मनाला क्रीम और गोवा जाकर ड्रग्स लेता है।.अक्सर ये कही भी घूमने निकल जाता है. NCB ने इसके पास से 5 ग्राम Mephedrone (Intermediate Quantity), 10 ग्राम cocaine (intermediate) ड्रग्स बरामद की है.
गोमित चोपड़ा
गोमित चोपड़ा (Gomit Chopra) दिल्ली में बहुत बड़ा फैशन मेकअप आर्टिस्ट है. दिल्ली के बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज इसे ही मेकअप के लिए बुलाते हैं. शायद ही ऐसा कोई ब्राइडल फैशन शो हो, जिसमें गोमित मॉडल्स का मेकअप न करता हो. गोमित इस रेव पार्टी में eye लेंसेस के बॉक्स में ड्रग्स लेकर रेव पार्टी में आया था. NCB को इसके पास से 4 MDMA Pills और कुछ मात्रा में कोकीन मिले हैं.
अरबाज मर्चेंट
अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchantt), शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का स्कूल फ्रेंड है. दोनो इससे पहले भी कई बार साथ में पार्टियां कर चुके हैं. अरबाज मर्चेंट की छवि वुमनाइजर की है. इसकी एक बड़ी सेलेब्रिटी की बेटी के साथ भी चैट्स बरामद हुई हैं. NCB को इसके पास से 6 ग्राम चरस भी बरामद हुई है. अब सवाल ये है कि आखिर ये क्या खुद इतना बड़ा सेलिब्रिटी है जो इतनी महंगी रेव पार्टी में इसको कंप्लीमेंट्री रूम दिया गया.
श्रेयस नायर
श्रेयस नायर (Shreyas Nayar) मुंबई में गोरेगांव इलाके का रहने वाला है. रेव पार्टी में अलग-अलग ग्रुप पार्टी कर रहे थे. उनमें से एक ग्रुप के लोगों को ड्रग्स सप्पलाई श्रेयस ने ही करवायी थी. श्रेयस को भी उस पार्टी में जाना था, लेकिन किसी वजह से वो पार्टी में जा नहीं सका था. श्रेयस इस रेव पार्टी के इवेंट मैनेजर्स में से एक है. श्रेयर नायर, आर्यन खान और अरबाज मर्चेट का दोस्त भी है.
आर्यन खान
आर्यन खान (Aryan Khan) से तो हर कोई वाकिफ है. आर्यन, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का बेटा है. इस रेव पार्टी में इसकी भी गिरफ्तारी हुई. आर्यन खान 7 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे.