क्रिकेट की हाई-प्रेशर वाली जंग में कितनी बार मुंह की खा चुका है, फिर भी पाकिस्तान (Pakistan) है कि मानता ही नहीं. गाहे बेगाहे कुछ ऐसा कह जाता है. कुछ ऐसा कर जाता है कि उसे फिर से सबक सिखाना पड़ता है. टीम इंडिया को लेकर पाकिस्तान की ओर से फिर एक धधकता बयान आया है. ये बयान सीधे-सीधे भारतीय टीम की काबिलियत पर उठाया गया सवाल है. इस बयान के जरिए पाकिस्तानी टीम के मुकाबले विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी के दम को तौला गया है. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) की मानें तो भारत की टीम पाकिस्तान का सामना नहीं कर सकती. क्योंकि उसमें पाकिस्तानी टीम का सामना करने की ना तो दम नजर आता है और ना ही काबिलियत. यही वजह है वो हमारे साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलना चाहते.
रज्जाक ने ये बातें पाकिस्तान के न्यूज चैनल ARY न्यूज़ पर कही. चैनल के एंकर ने जब उनसे पूछा कि, ” क्या भारत के पास पाकिस्तान के जैसे तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं या आप समझते हैं कि दोनों टीमों का कोई मैच नहीं है? ” इस सवाल के जवाब में रज्जाक ने कहा, ” पाकिस्तान के पास बेमिसाल टैलेंट है, जो कि हाई प्रेशर मुकाबलों में मैदान मारने में सक्षम है. ऐसी काबिलियत भारतीय टीम के टैलेंट में नहीं है.” अब रज्जाक को भला ये कौन बताए कि सबसे ज्यादा प्रेशर वाले मुकाबले तो वर्ल्ड कप के होते हैं, जहां उनकी जीत का खाता भी अभी तक भारत के खिलाफ नहीं खुला है.
पाकिस्तान का सामना नहीं कर सकता भारत- रज्जाक
रज्जाक यहीं नहीं थमे, उन्होंने आगे कहा, ” मुझे नहीं लगता कि भारत की टीम पाकिस्तान का मुकाबला कर सकती है. पाकिस्तान के पास जो टैलेंट है वो पूरी तरह से अलग है. और ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ये क्रिकेट के लिए सही है कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ क्रिकेट नहीं खेल रहे. मुझे लगता है कि ऐसा होना चाहिए ताकि लोगों को ये पता चले कि पाकिस्तान के पास जो टैलेंट है, वो भारत के पास नहीं है. ” रज्जाक का बयान सिर्फ भारत और पाकिस्तान की मौजूदा टीम के खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं रहा. बल्कि उन्होंने पहले के खिलाड़ियों के भी टैलेंट की बात की और कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा भारत से अच्छे खिलाड़ी क्रिकेट को दिए हैं. उन्होंने इस पर दोनों देशों के कुछ खिलाड़ियों के बीच तुलना भी की. रज्जाक ने इन तमाम बातों का जिक्र करते हुए कहा कि इन वजहों के चलते भारत अब पाकिस्तान का सामना नहीं करना चाहता.
24 अक्टूबर को विराट देंगे करारा जवाब!
खैर, वो दिन भी करीब है जब ये पता चलेगा कि भारत, पाकिस्तान का सामना करना चाहता है या नहीं. दोनों टीमों में किसमें कितना दम है और किसके पास हाई प्रेशर मुकाबलों को झेलने वाला बढ़िया टैलेंट हैं. सबका जवाब 24 अक्टूबर को मिलता दिखेगा, जब दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे.