1. आलिया भट्ट और करन जौहर :
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान आलिया भट्ट और फिल्म मेकर करन जौहर कैमरे में किस करते हुए कैद हो गए। जबकि करन , आलिया के गाल पर गुड नाईट किस कर रहे थे लेकिन तस्वीर में देखकर लग रहा है कि दोनों लिप-लॉक कर रहे हैं।
2. सलमान खान और स्नेहा उलाल :
सलमान खान और स्नेहा उलाल डेज़ी शाह के एक शो ‘एक और बेगम जान’ के दौरान दिखे। इस इवेंट की एक फोटो वायरल हो गयी जिसमें सलमान खान , स्नेहा को किस करते नज़र आ रहे हैं जबकि सलमान, स्नेहा को हग कर रहे थे।
3. ऐश्वर्या राय और अजय देवगन:
किस पति के सामने उसकी बीवी को किस करने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए होती है। खासतौर पर अगर वो एक पॉवरफुल खानदान से ताल्लुक़ रखती हो। अमिताभ बच्चा की मूवी ‘पा’ के प्रीमियर के दौरान एक ऐसी फोटो सामने आयी जिसमें लग रहा है की अजय देवगन ऐश्वर्या को किस कर रहे हैं और काजोल और अभिषेक एक-दूसरे को देख रहे हैं।
4. टीना अम्बानी और अमिताभ बच्चन:
ये सुनकर आश्चर्य ज़रूर हुआ होगा लेकिन कुछ सालों पहले मशहूर फिल्म अदाकारा और बिज़नेस टाइकून अनिल अम्बानी की पत्नी टीना मुनीम , मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ गलत कैमरा एंगल का शिकार हो गयी थीं।
5. अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण:
‘खेलें हम जी जान से’ के प्रीमियर के दौरान दीपिका और अभिषेक का फ्रेंडली इंटरेक्शन गलत कैमरा एंगल का शिकार बन गया था।
6. रेखा और ऋतिक रोशन:
एक अवार्ड फंक्शन के दौरान रेखा ने नन्हे डुग्गु पर अपना प्यार बरसा दिया जोकि गलत एंगल का शिकार हो गया और दोनों को धर्मसार होना पड़ा।
7. रानी मुखर्जी और सोनाक्षी सिन्हा:
‘दबंग’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा , इमरान खान और अवंतिका मलिक के रिसेप्शन के दौरान रानी मुख़र्जी से कुछ ज़्यादा ही टची हो गयीं।
.
8. बिपाशा और आर. माधवन:
बिपाशा और आर. माधवन ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ के प्रमोशन के दौरान गलत तरीके से क्लिक हो गए।
9. अर्जुन रामपाल और दिया मिर्ज़ा:
वैसे इस तरीके का शॉट लने के लिए आदम में कुछ सीरियस टैलेंट होना चाहिए। हम तो बा उम्मीद करते हैं कि अर्जुन की पत्नी मेहर इससे बीएस एक गलत कैमरा एंगल ही मानें।
12. धर्मेंद्र और राम जेठमलानी:
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र और राजनीतिज्ञ व वकील राम जेठमलानी की ये फोटो सोशल मीडिया बहुत वायरल हुई थी। इसमें दोनों लिप-लॉक करते नज़र आ रहे हैं। हालांकि लोगों को इस फोटो पर विश्वास नहीं हुआ था।
14. ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन:
ऐश्वर्या ने अपने ससुर को गाल पर किस करके मुबारकबाद दी लेकिन गलत कैमरा एंगल की वजह से लोगों को कुछ और ही लगा।