दिग्गज शेयर बाजार की निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna multibagger stock) अपने पोर्टफोलियो के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों (Mid cap & Small cap) से गुमनाम शेयरों को चुनने के लिए जानी जाती हैं. अप्रैल से जून 2021 की तिमाही में चेन्नई स्थित निवेशक ने अपने पोर्टफोलियो में 7 नए स्टॉक जोड़े, इनमें रामा फॉस्फेट (Rama Phosphates) भी शामिल हैं.
फर्टिलाइजर निर्माता कंपनी (fertilizer maker company) का शेयर मूल्य Q2FY22 में ₹264.55 से बढ़कर ₹301.60 हो गया है. सितंबर 2021 तिमाही में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बीच, जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान एनएसई निफ्टी (NSE Nifty)ने लगभग 12 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) Q2FY22 में 12.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
2001 में ₹1.55 प्रति शेयर थी कीमत
बता दें कि रामा फॉस्फेट्स के शेयरों (Rama Phosphates shares)का अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है और इस साल मल्टीबैगर शेयरों में यह शामिल एक है. यह स्टॉक ₹1.55 (बीएसई पर 20 सितंबर 2001 को बंद कीमत) से बढ़कर ₹306 (बीएसई पर 4 अक्टूबर, इंट्राडे हाई) हो गया. पिछले 20 वर्षों में लगभग 19,641 प्रतिशत बढ़ गया.
डॉली खन्ना पोर्टफोलियो स्टॉक प्राइस हिस्ट्री (Dolly Khanna portfolio stock price)
इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर की कीमत के इतिहास के अनुसार, यह स्टॉक पिछले 3 महीनों में 14 प्रतिशत बढ़ा है जबकि पिछले 6 महीनों में यह 113 प्रतिशत बढ़ा है. डॉली खन्ना का पोर्टफोलियो स्टॉक अंतिम कारोबारी सत्र में ₹58.30 से बढ़कर ₹306 हो गया है. पिछले एक साल में लगभग 425 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, डॉली खन्ना का यह स्टॉक पिछले 20 वर्षों में ₹1.55 से बढ़कर ₹306 हो गया. इन दो दशकों के समय में लगभग 197 गुना बढ़ गया.
निवेश हुए मालामाल!
शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले डॉली खन्ना के इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.14 लाख हो जाता. जबकि अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख होता आज ₹2.13 लाख हो गए हैं.
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹5.10 लाख हो जाता, जबकि अगर निवेशक ने डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश 10 साल पहले ₹42.15 प्रति शेयर पर किया होता , तो आज ₹1 लाख ₹7.25 लाख हो जाता. हालांकि, अगर निवेशक ने 20 साल पहले इस डॉली खन्ना पोर्टफोलियो स्टॉक में ₹1.55 प्रति शेयर की कीमत पर ₹1 लाख का निवेश किया था, तो यह मल्टीबैगर स्टॉक आज ₹1 लाख से ₹1.97 करोड़ हो गया होता.