टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. आईसीसी (ICC) की ओर से 3 अक्टूबर से टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है. दर्शक क्षमता के 70 फीसदी तक फैंस स्टेडियम में आ सकेंगे. यूएई की बात करें तो सबसे कम दाम के टिकट 600 रुपए में मिल रहे हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच के लिए फैंस को लाखों रुपए खर्च करने पड़े. मैच के टिकट 333 गुना तक महंगे बिके. कुछ ही घंटों में टिकट बिक गए. फैंस https://www.t20worldcup.com/tickets पर जाकर अन्य मैचों की टिकट खरीद सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से हो रहा है. भारत अपने पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगा. सबसे महंगे टिकट के दाम लगभग 2 लाख रुपए के हैं, जो सामान्य से लगभग 333 गुना महंगे हैं. अलग-अलग स्टैंड के दाम अलग-अलग हैं. शुरुआती टिकट 12,500 रुपए में मिल रहे हैं. इसके अलावा 31,200 रुपए और 54,100 रुपए में फैंस प्रीमियम और प्लेटिनम स्टैंड के टिकट खरीद सकते हैं. इन तीनों कैटेगरी के टिकट लगभग खत्म हो गए हैं. स्काई बॉक्स और वीआईपी स्वीट के दाम अभी आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं दिखाए जा रहे हैं. यानी ये भी टिकट बिक गए हैं. लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को होने वाले मैच के वीआईपी स्वीट के दाम 1 लाख 96 हजार रुपए के हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट और अधिक महंगे होने की संभावना है. क्योंकि भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच के सबसे कम दाम के टिकट 10,400 रुपए में मिल रहे हैं.
यह टी20 वर्ल्ड कप का 7वां सीजन है. कुल 16 टीमें उतर रही हैं. अंतिम बार 2016 में भारत में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले गए थे. वेस्टइंडीज की टीम ने रिकॉर्ड दूसरी बार खिताब जीता था. मौजूदा सीजन का पहला मैच 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मस्कट में होगा. इसी दिन बांग्लादेश और स्कॉटलैंड भी भिड़ेंगे. वहीं, सुपर-12 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 23 अक्टूबर को अबु धाबी में होगा. भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में खेलेगा.
70 फीसदी तक फैंस आ सकेंगे
टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 70 प्रतिशत तक फैंस को आने की अनुमति मिल गई है. आईसीसी (ICC) और टूर्नामेंट की मेजबान बीसीसीआई (BCCI) को यूएई की सरकार की तरफ से इसकी हरी झंडी मिल चुकी है. टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा. पहले टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना था. लेकिन कोरोना के कारण बीसीसीआई ने इसे यूएई शिफ्ट कर दिया है. हालांकि टूर्नामेंट का आयोजक अभी भी बीसीसीआई ही है.