टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इंडियन स्पोर्ट के नए पोस्टर ब्वॉय बन गए हैं. नीरज ने जेवलिन को देश में उस वक्त पॉपुलर किया है जब यहां क्रिकेट के बल्लों को खरीदने की होड़ सबसे ज्यादा है. नीरज की उपलब्धि से इतर फैंस उनके फैशन सेंस के भी कायल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही नीरज Nike Air Jordan 1 स्नीकर पहने नजर आए जो साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण ने भी कैरी किया था.
इस स्वैटशर्ट की कीमत लगभग 1,09,969 रुपए बताई जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस स्वैटशर्ट की कीमत नीरज चोपड़ा के इम्पोर्टेड जेवलिन की कीमत के लगभग बराबर है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस स्वैटशर्ट में 93 प्रतिशत कॉटन और 7 प्रतिशत पॉलिस्टर है और यह मेड इन इटली है.