उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया। उन्होंने आज जनपद कौशांबी के मां शीतला सर्किट हाउस में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 162वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश व प्रदेश वासियों को गांधी जयंती की बधाई दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांधी का पूरा जीवन ही एक संदेश है। मौर्य ने कहा है कि गांधी जी के विचार और उनका जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। हम सबको उनके जीवन दर्शन व सुकृत्यों से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए, बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान -जय किसान का नारा देकर देश के जवानों और किसानों का सम्मान को बढ़ाया ।उनका सादगी भरा जीवन हम सबके लिए आज भी अपनी अनुकरणीय है।