iPhone SE की कीमत काफी कम हो गई है. इसे सेल में काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. आप इसे 10,000 रुपये से कम खरीद सकते हैं. यहां पर आपको iPhone SE पर मिलने वाली पूरी डील के बारे में बता रहे हैं.
iPhone SE को पिछले साल यानी 2020 में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत अभी एंट्री लेवल एंड्रॉयड फोन जितनी है. iPhone SE में 4 साल तक ओएस अपडेट दिया जाएगा. ये आपको सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा.
हालांकि, इसमें कुछ खामी भी है. iPhone SE की बैटरी आपको कमजोर लग सकती है. इसका डिजाइन काफी पुराना है. लेकिन अगर आप सस्ते में एक आईफोन लेना चाहते हैं तो ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. iPhone SE को अभी सेल में 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
इसकी ओरिजिनल कीमत 32,999 रुपये है. ये कीमत इसके 64GB वेरिएंट के लिए है. अगर आप इसके लिए ICICI Bank या Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको एक्सट्रा 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इससे इसकी कीमत घटकर 24,499 रुपये हो जाती है.
इसके बाद आपको अपने पुराने फोन को इसके साथ एक्सचेंज करना है. फ्लिपकार्ट एक्सचेंज में एलिजिबल फोन के साथ 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दि जा रहा है. यानी अगर आप 15,000 रुपये का फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको iPhone SE केवल 9,499 रुपये में मिल जाएगा.
इसके लिए आप iPhone XR को एक्सचेंज कर सकते हैं. हालांकि, आपके मन में ये सवाल आ सकता है कि iPhone XR के बदले iPhone SE क्यों? इसके कई कारण हो सकते हैं iPhone SE में बढ़िया परफॉर्मेंस वाला A13 Bionic चिप दिया है. अगर आप पुराने आईफोन से बोर हो गए हैं और बिना ज्यादा पैसे खर्च किए नया आईफोन लेना चाहते हैं तो iPhone SE से ले सकते हैं.