भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वींसलैंड में चल रहे डे-नाइट टेस्ट (INDW vs AUSW Pink Ball test) के दूसरे दिन शानदार शतक लगाया था. मंधाना की यह टेस्ट में पहली सेंचुरी थी. उन्होंने एलिसा पैरी की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. इस शतक के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. मंधाना पिंक-बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला और ओवरऑल दूसरी क्रिकेटर हैं. उनसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐसा किया था. कोहली ने 2 साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में हुए डे-नाइट टेस्ट में यह कारनामा किया था.
मंधाना की इस पारी ने सबका दिल जीत लिया. साथी खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol) ने मंधाना की शतकीय पारी की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ऐलेक्सा (Alexa), प्लीज ये गाना प्ले करो- ओ हसीना जुल्फों वाली. हरलीन के इस कमेंट पर मंधाना ने मजेदार रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा कि ऐलेक्सा , प्लीज हरलीन को म्यूट कर दो. बता दें कि हरलीन मौजूदा टेस्ट मैच नहीं खेल रही हैं.