Motorola Edge 20 Pro आज यानी 1 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। अगर लीक्स रिपोर्ट्स की मानें तो इस अगामी स्मार्टफोन में यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले और 108MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। तो आईये आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत।
Motorola Edge 20 Pro: संभावित कीमत
लीक्स रिपोर्ट्स की मानें तो Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन की कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की असल कीमत लॉन्चिंग के बाद सामने आएगी। आपको बता दें कि स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। अब इससे यह तो साफ हो गया है कि इस हैंडसेट की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरीये ही होगी।
माइक्रोसाइट के अनुसार, मोटोरोला एज 20 प्रो 144Hz 10-बिट AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, HDR10+ सपोर्ट और 576Hz टच सैंपलिंग रेट को स्पोर्ट करेगा। यह स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित हो सकता है। इसमें 8GB रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जा सकता है।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50x सुपरज़ूम के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह 11 5G बैंड को भी सपोर्ट करेगा।
एज 20 प्रो को दो कलर ऑप्शन- इरिडेसेंट क्लाउड और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया जाएगा। मोटोरोला 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। आपको बता दें कि Motorola Edge 20 Pro को जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।