आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडियाज ( Best Business Ideas ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप केवल 20 हजार के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं ! ये बिजनेस ( Low Investment Business ) कम निवेश वाले जरूर हैं, लेकिन इन बिजनेस आइजियाज ( Business Ideas ) से आप घर बैठे ही अच्छा मुनाफा ( Good Earning ) कमा सकते हैं ! अगर आप सही बिजनेस प्लानिंग ( Business Planing ) के साथ इन बिजनेस ( Business ) की शुरूआत करते हैं और इनको आगे तक ले जाते हैं तो इनसे ही आपकी काफी अच्छी कमाई हो सकती है ! इन बिजनेस ( Business ) को आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं और बाद में मुनाफा होने पर बिजनेस ( Big Business ) बढ़ा सकते हैं !
कैंडल मेकिंग बिजनेस ( Candle making business )
सबसे पहले बात कर लेते हैं मोमबत्ती का बिजनेस ( Candle making business ) के बारे में ! ये एक ऑल टाइम हिट ( All Hit Business ) रहने वाला बिजनेस है ! मोमबत्ती की जरूर हर कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ती रहती है ! जैसे- घरों में लाइट जानें पर रोशनी के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है ! इसके अलावा मोमबत्ती ( Candle ) का इस्तेमाल जन्मदिन, सालगिरह सहित कई खास मौकों और त्योहारों में डेकोरेशन के लिए भी किया जाता है !
साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस सभी जगह कैंडल डेकोरेशन देखने को मिलता है ! मोमबत्ती का मार्केट ( Candle Market Demand ) अब बहुत बड़ा हो गया है ! बाजारों में कई तरह की रंग-बिरंगी, खुशबूदार, डिजाइनर मोमबत्तियां ( Candles ) बिकने लगी हैं, तो ऐसे में आप भी मोमबत्ती बनाकर इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं ! इस बिजनेस ( Candle Business ) को आप केवल 20 हजार के निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं !
अचार का बिजनेस ( Pickle Business )
इसके अलावा अचार ( Pickle Business ) एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है ! अचार की डिमांड ( Pickle Demend ) देशभर की मार्केट में हर सीजन में बनी रही रहती है ! इसलिए इस बिजनेस ( Business ) के चलने की काफी अच्छी संभावना है ! इस बिजनेस ( Business ) को खड़ा करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है ! स्वादिष्ट अचार बनाने की विधि का आना ! अचार का स्वाद ही आपके बिजनेस ( Business ) को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा सकता है !
साथ ही आप अच्छा और स्वादिष्ट अचार बनाकर ( Pickle Making ) ग्राहकों की प्लेट में अपने बिजनेस ( Business ) के लिए अच्छी जगह बना सकते हैं ! अचार बनाने का बिजनेस ( Pickle Business ) आप केवल 20 हजार या इससे कम के निवेश ( Low Investment Business ) में अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं ! अगर आपका अचार एक बार कस्टमर को पसंद आ गया, तो फिर आपका बिजनेस ( Business ) बहुत तेजी से बढ़ेगा !
हैंड मेड ज्वेलरी बिजनेस ( Hand Made Jewelery Business )
Low Investment Business Ideas इसके अलावा हैंड मेड ज्वेलरी ( Hand Made Jewelery ) का ट्रेंड में है ! हमेशा से ही मार्केट में देखने को मिलता है ! महिलाओं को ज्वैलरी पहने का काफी शौक होता है ! वो जगह और माहौल के हिसाब से ज्वैलरी पहना पसंद करती हैं, तो ऐसे में अगर आप ज्वेलरी डिजाइन ( Jewelery design ) करना जानते हैं, तो आप केवल 20 हजार के कम निवेश ( Low Investment Business ) के साथ इस बिजनेस ( Business ) को बहुत अच्छे से सेट कर सकते हैं ! ज्वेलरी बनाने का सामान आप कम रेट में होलसेल मार्केट ( Wholesale market ) से खरीद सकते हैं ! इसके बाद आप खुद के द्वारा बनाई गई ज्वेलरी को लोकल मार्केट में या ऑनलाइन बेच सकते हैं !