WestBengalBypolls: पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है. मतदान के लिए सभी सुरक्षा इंतेजाम कर लिए गए हैं. राज्य की भवानीपुर, शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभाओं के लिए उपचुनाव के लिए यहां के निवासी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे उपचुनाव में सबसे रोचक और हाईप्रोफाइल मुकाबला भवानीपुर में ही है. यहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा की ओर से प्रियंका टिबरवाल टक्कर दे रही हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि अगर मैं भवानीपुर उपचुनाव हार जाती हूं, तो बंगाल का कोई और मुख्यमंत्री बनेगा. ममता ने एक सार्वजनिक रैली में कहा, “अगर मैं नहीं जीती, तो कोई और मुख्यमंत्री होगा. मुझे मुख्यमंत्री के रूप में रखने के लिए मुझे अपना वोट दें. मेरे लिए हर वोट कीमती है, उसे बर्बाद मत करें.”
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री का यह बयान उपचुनाव को लेकर उनके तनाव की अभिव्यक्ति है. एक राजनीतिक विश्लेषक ने कहा, “वह पहले कभी इस स्थिति में नहीं रहीं और इसलिए वह चुनाव के नतीजे को लेकर चिंतित हैं. भवानीपुर में पिछले चुनावों के आंकड़े भी दिखाते हैं कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से सहज नहीं हैं.”