ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2021 के सातवें संस्करण का 14 अक्तूबर से आगाज होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों का इस लीग से जुड़ना जारी है। स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बाद तीन और खिलाड़ियों ने बिग बैश की टीमों से करार किया है। इनमें जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा और राधा यादव शामिल हैं।
21 साल की जेमिमा का यह पहला बिग बैश टूर्नामेंट होगा। उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स टीम ने साइन किया है। वहीं, भारत की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी रेनेगेड्स से ही करार किया है। जेमिमा ने हाल ही में हुए इंग्लिश लीग ‘द हंड्रेड’ में शानदार प्रदर्शन किया था। जेमिमा ने इसके सात परियों में 249 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा था। वहीं, शेफाली वर्मा और राधा यादव को भी सिडनी सिक्सर्स ने साइन किया है।
जेमिमा ने टूर्नामेंट को लेकर कहा कि वे बिग बैश को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस लीग से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। गोल कुछ भी हो, वो हर मैदान पर अपना बेस्ट देना चाहती हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम जरूर जीतेगी। जेमिमा की कोच ने भी उनकी तारीफ की है।
जेमिमा की कोच ने कहा कि उन्होंने 21 साल की उम्र में ही अपनी एक पहचान बना ली है। हाल में यूके में हुए द हंड्रेड ओवर में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वो एक डायनामिक खिलाड़ी हैं, जो हर मैदान में एक अच्छा स्कोर बना सकती हैं।
इससे पहले स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने सिडनी थंडर टीम से करार किया है। लीग की शुरुआत अगले महीने से हो रही है। 25 साल की मंधाना इससे पहले होबार्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट से खेल चुकी हैं। आलराउंडर दीप्ति का यह पहला टूर्नामेंट होगा।