भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 वर्ल्डकप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसे में टीम इंडिया के नए टी-20 कप्तान को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने लोकेश राहुल या ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए जाने की वकालत की है। रोहित फिलहाल वनडे और टी-20 फॉर्मेट में भारत के उपकप्तान हैं और कोहली के बाद टी-20 टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में गावस्कर ने कहा “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को विराट के बाद टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। अगले दो टी-20 वर्ल्डकप बहुत जल्द होने वाले हैं।
एक वर्ल्डकप अगले महीने से शुरू हो रहा है और दूसरा ठीक उसके एक साल बाद। निश्चित रूप से ऐसे समय में आप बहुत ज्यादा कप्तान नहीं बदलना चाहते हैं। रोहित शर्मा अगले टी-20 कप्तान के लिए मेरी पहली पसंद होंगे और मैं लोकेश राहुल को उपकप्तान के रूप में देखना चाहूंगा।”
गावस्कर ने आगे कहा “मैं ऋषभ पंत को भी ध्यान में रखना चाहूंगा। दिल्ली के कप्तान को तौर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से अपने गेंदबाजों को चलाया है।
उन्होंने जिस तरह से ऑनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबादा जैसे गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है। इससे यह साबित होता है कि वो स्मार्ट कप्तान हैं और आप हमेशा स्मार्ट कप्तान ही चाहते हैं, जो हालातों को समझकर उनके हिसाब से फैसले ले सके। इसलिए राहुत और पंत वो दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं उपकप्तान के रूप में देखना चाहता हूं।”