उत्तराखंड में अगले साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार रात भाजपा हाईकमान ने चुनाव प्रबंध समिति में बड़ी ‘फौज’ तैयार कर दी। राज्य में जो भाजपा के कई दिग्गज नेता इन दिनों खाली बैठे थे, सभी को काम दे दिया गया है। सबसे खास बात यह रही कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को जिनके पास इन दिनों कोई खास काम नहीं था, अब सभी को नई जिम्मेदारी देकर ‘व्यस्त’ कर दिया है। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बीच हुए मंथन के बाद ‘मिशन 22’ के चुनाव समितियों के पदाधिकारियों के नाम घोषित कर दिए गए। भाजपा ने इन 33 पदाधिकारियों के नामों की सूची भी जारी कर दी है।
बता दें कि चुनाव प्रबंधन समिति में अध्यक्ष मदन कौशिक रहेंगे और संयोजक अजय टम्टा को बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, ज्योति प्रसाद गैरोला, बलराज पासी, गोविंद सिंह बिष्ट और महेंद्र भट्ट को सह संयोजक बनाया गया है। वहीं घोषणा पत्र समिति का प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को बनाया गया है । नरेश बंसल, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, हरभजन सिंह चीमा, चंदन राम दास, रितु खंडूरी और ओपी कुलश्रेष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विशेष संपर्क के रूप में प्रमुख केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को बनाया गया है साथ में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को भी प्रमुख बनाया गया है । वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, माला राज्य लक्ष्मी, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य और मनोज गर्ग को सह प्रमुख बनाया गया है ।