कारोबार, व्यवसाय, वाणी व संचार के क्षेत्र से जुड़े बुध ग्रह का प्रभाव इस समय तुला राशि पर होगा. तुला राशि को भी व्यापारिक राशि वर्ग में स्थान प्राप्त होता है ऎसे में ये गोचर कारोबार से जुड़े लोगों के लिए प्रभावशाली रह सकता है. किसी न किसी रुप में काम के क्षेत्र में होने वाले बदलाव तथा नई चीजों का प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस समय पर तुला राशि के जातकों के साथ साथ अन्य राशि के लोगों पर भी इस का असर देखने को मिलेगा. बुध ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के मानसिक ओर बौद्धिक स्वरुप को प्रभावित करने वाला होता है. तुला रासि में जाने पर बुध रिश्तों पर असर डालने वाला होगा, भावनात्मक रुप से कुछ अधिक आप लोगों के साथ जुड़ाव का अनुभव कर सकते हैं. परिवार में कुछ नए लोगों का आना जीवन में नई चीजों को लाने वाला होगा. तुला राशि शुक्र की राशि है और बुध शुक्र में मैत्रि भाव होने से स्थिति कई मामलों में कुछ सकारात्मक फलों को देने में भी सक्षम होती है. इस समय पर बुध का प्रभाव उच्चता से निकलने वाला है लेकिन स्थिति अनुकूल ही होगी और इसके प्रभाव से तुला राशि वालों के लिए ये गोचर सामान्य रहने वाल अहोगा.