मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री ने लालढांग क्षेत्र में झूला पुल निर्माण और बहादरपुर जट में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की। लालढांग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सुदृढ़ीकरण और हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय किसान भवन के निर्माण कराए जाने का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के शाहपुर शीतलाखेड़ा में महिला स्वयं सहायता समूहों की कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सनातन संस्कृति के अनुसार मंगल तिलक कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को हर क्षेत्र में कैसे मजबूत किया जाए, कैसे उनके बनाए उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाए, सरकार लगातार प्रयासरत है। विधायक लक्सर संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, आदेश चौहान, सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, देशराज कर्णवाल, जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, चेयरमैन नगर पालिका लक्सर अम्बरीष गर्ग आदि मौजूद रहे।
मदन कौशिक की गैरमौजूदगी रही चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को छोड़कर जिले के सभी भाजपा विधायक एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे। मदन कौशिक की गैरमौजूदगी चर्चाओं में रही। लोग मदन कौशिक और स्वामी यतीश्वरानंद की आपसी दूरियों को इससे जोड़ते रहे।
सीएम दौरे पर, गुल रही बिजली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को क्षेत्र में रहे। बावजूद इसके पूरे दिन बिजली गायब रही है। लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी और बिजली से संचालित होने वाले कामधंधे प्रभावित रहे। नूतन कुमार, सुखदेव पाल, नवीन चौहान, नीशू सैनी ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिदिन कई घंटे की बिजली कटौती हो रही है।मंगलवार को क्षेत्र में पूरे दिन बिजली गायब रही।
हरिद्वार-लक्सर रोड पर सीएम का फूलों से स्वागत
दोपहर करीब दो बजे बादशाहपुर स्थित नेहरू इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर उतरा। वहां से मुख्यमंत्री कार से शाहपुर शीतलाखेड़ा पहुंचे। हरिद्वार-लक्सर मार्गपर बादशाहपुर, धारीवाला, शाहपुर शीतलाखेड़ा में कई स्थानों पर भाजपाकार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। स्वागत करने वालों मेंसरदार संजय सिंह, भाजपा नेता रामकुमार खरड़, शेषराज सैनी, आदेश चौहान, पवन सिंह, करणेश कुमार आदि शामिल रहे है। पदार्थासे लेकर बादशाहपुर तक हरिद्वार लक्सर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लगीरही है।