महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के खुलने का एलान होते ही यशराज फ़िल्म्स ने पिछले दिनों कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट घोषित कर दी थी, जिनमें शमशेरा भी शामिल है। यह फ़िल्म अगले साल 18 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी। शमशेरा में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। मंगलवार को यशराज फ़िल्म्स ने रणबीर कपूर के जन्मदिन पर उनके किरदार की हल्की सी झलक जारी की।
सोशल मीडिया में शेयर की गयी तस्वीर में रणबीर का आधा चेहरा की रिवील किया गया है। रणबीर की तनी हुई भौहें और लम्बे बाल उनके किरदार की गहराई बता रहे हैं। इस टीज़र पोस्टर पर लिखा गया है- A Legend Will Rise. 18 मार्च 2022।
इस पोस्टर को शेयर करके ट्वीट में लिखा गया है- लीजेंड अपना निशान छोड़ेगा। शमशेरा को करण मल्होत्रा ने निर्देशित किया है, जो ऋतिक रोशन, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा के साथ अग्निपथ और इसके बाद अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ब्रदर्स बना चुके हैं। शमशेरा को लेकर बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आयी है, पर बताया जा रहा है कि यह पीरियड-एक्शन ड्रामा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह एक डकैत ड्रामा है। संजय दत्त विलेन के रोल में नज़र आएंगे।
कोविड पैनडेमिक में पहले लॉकडाउन की वजह से 2020 में फ़िल्म की शूटिंग रुकी रही। 20 अगस्त से शूटिंग दोबारा शुरू हुई। अगर महामारी नहीं होती तो फ़िल्म पिछले साल 31 जुलाई को रिलीज़ जाती। हाल ही में बेलबॉटम में नज़र आयीं वाणी की रणबीर के साथ यह पहली फ़िल्म है।
संयोग से रणबीर की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म संजू है, जो संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म है। यह फ़िल्म 2018 में आयी थी। शमशेरा के ज़रिए रणबीर लगभग 3 साल बाद बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। 2022 में शमशेरा के अलावा रणबीर की ब्रह्मास्त्र और लव रंजन निर्देशित फ़िल्म भी रिलीज़ हो सकती हैं।
रणबीर इन दिनों अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। आलिया भट्ट को डेट कर रहे अपुष्ट ख़बरें आती रहती हैं कि जल्द दोनों शादी करने वाले हैं। पिछले दिनों दोनों को जोधपुर में स्पॉट किया गया तो चर्चा होने लगी, कहीं शादी के लिए वैन्यू देखने तो नहीं गये हैं।