Most Runs for Delhi Capitals in T20: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत अब इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रिषभ पंत ने आइपीएल 2021 के 41वें मैच में केकेआर के खिलाफ 36 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। अपनी इस पारी के दम पर वो अब आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
रिषभ पंत ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था। उन्होंने इस टीम के लिए इस लीग में खेलते हुए कुल 2382 रन बनाए थे। अब रिषभ पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। रिषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ अपनी 39 रन की पारी के बाद ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। रिषभ पंत के अब कुल 2390 रन हो गए हैं और वो सहवाग को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर आ गए हैं।
आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप दो बल्लेबाज-
रिषभ पंत – 2390 रन
वीरेंद्र सहवाग – 2382 रन