Navjot Singh Sidhu Vs Captain Amrinder Singh: पंजाब कांग्रेस मे मंगलवार को अचानक फिर भूचाल सा आ गया है। नवजाेत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पंजाब की सियासत गर्मा गई है। सिद्धू के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है और बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा , मैंने पहले ही कहा था कि सिद्धू अस्थिर व्यक्ति है। वह पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए फिट नहीं है। दूसरी ओर, चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सिद्धू के साथ बैठकर बात करेंगे और उनकी नाराजगी दूर करेंगे।
सांसद रवनीत बिट्टू ने सिद्धू के इस्तीफे पर टिप्पणी की कि कुछ लोगों को अपने सर पर खाख डालना ही होता है। उन्होंने कहा कि यह भी देखना होगा कि कहीं उन्हें आरएसएस ने तो नहीं भेजा था। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेसी भंगड़े डाल रहे हैं, जो लोग रूठे हुए हैं वह पीछे रह जाएंगे। उन्हें मनाने की जरूरत नहीं है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे पहले से ही पता था कि ऐसा ही कुछ होने वाला है। वह (नवजाेत सिंह सिद्धू) अस्थिर मानसिकता वाला व्यक्ति है। मैंने कहा था कि वह पंजाब जैसे बार्डर राज्य के लिए सही नहीं हैं। कैप्टन ने पहले भी नवजाेत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर सवाल उठाया था। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू इस तरह की जिम्मेदारी संभालने लायक व्यक्ति नहीं हैं। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का मुख्यमंत्री पद से हटाने में नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा हाथ रहा है। सिद्धू की अगुवाई में ही असंतुष्ट नेताओं ने कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ मुहिम चलाई थी।