Lata Mangeshkar Net Worth 2021- सुरों की मल्लिका. स्वर कोकिला. लता मंगेशकर का 28 सितंबर को जन्मदिन है. हिंदी सिनेमा में लता जी का काफी योगदान है. हज़ारों गाने उन्होंने गाए हैं. काफी कम उम्र में लता जी को परिवार की आर्थिक तंगी के कारण गाना पड़ा था. बचपन में पिता दीनानाथ मंगेशकर से उन्हें संगीत की शिक्षा मिली. पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक मराठी संगीतकार, शास्त्रीय गायक और थिएटर एक्टर थे जबकि मां गुजराती थीं. लता मंगेशकर के जब पिता की मृत्यु हुई वे बस 13 साल की थीं.

लता पर परिवार का बोझ आ गया. उन्हें गाने के आलावा और कुछ नहीं आता था इसलिए उन्होंने प्लेबैक सिंगर का काम ढूंढना शुरू किया. मुश्किल तो था. कई निर्देशकों ने ये कहकर काम देने से मना कर दिया कि लता की आवाज़ काफी पतली है. लेकिन लता ने हार नहीं मानी. वे डटी रहीं. हालांकि शुरुआती दौर में उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया. लेकिन वो सफल नहीं हो पाई और अभिनय में उनका मन भी नहीं रमता था. वो तो गाना चाहती थीं. गाया भी. ऐसा गाया कि आज भी उनके गाने सुनते हैं को दिल के तार छिड़ जाते हैं.

लता मंगेशकर की संपत्ति की बात करें तो Trustednetworth.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर सिंगर लता मंगेशकर की कुल प्रोपर्टी करीब 50 मिलियन अमरीकी डालर के आसपास है. जो कि भारतीय रुपयों में करीब 368 करोड़ रुपये होती हैं.