टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 के शुरू होने की तारीख सामने आते ही अब लोग इस सीजन में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम जानने को बेताब हैं। बिग बॉस 15 के लिए अब तक कई सितारों के नाम सामने आए हैं, हालांकि अब तक सिर्फ कुछ ही सितारों के नाम पर मुहर लगी है। ऐसे में शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शो शामिल होने के लेकर जानकारी साझा की है।
दरअसल, अभिनेत्री ने एक वेबसाइट को जवाब देते हुए बताया कि वह बिग बॉस 15 में शामिल नहीं हो रही हैं। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा ‘मैं इस शो में भाग नहीं ले रही हूं।’ एक्ट्रेस की इस जानकारी के बाद अब उनके फैंस को उन्हें इस शो में देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
बिग बॉस 15 के शुरू होने की खबर के साथ ही लोग इसमें आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। अगले महीने से शुरू होने वाले इस रियलिटी शो को लेकर हर रोज कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच कलर्स चैनल ने शो के लॉन्च प्रोग्राम के दौरान इस रियलिटी शो में शामिल होने वाले कुछ प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की थी।
चैनल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस शो में बिग बॉस ओटीटी के फर्स्ट और सेकंड रनर अप रहे निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी अब इसके टेलीविजन वर्जन का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट और बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज के बड़े भाई उमर रियाज भी इस सीजन बिग बॉस के घर में बतौर सदस्य एंट्री लेंगे।
वहीं, शो के लिए सबसे पहले दो कंटेस्टेंट्स कंफर्म किए गए। इसमें बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा चुके प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है। जबकि राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों में दूसरा नाम हैं।
इस बार बिग बॉस का घर जंगल थीम पर आधारित होगा। 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा यह शो रोजाना सोमवार से शुक्रवार को रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाएगा। जबकि शो को शनिवार और रविवार को रात 9.30 पर प्रसारित किया जाएगा।