नई दिल्ली, 25 सितम्बर 2021
शेयर बाजार में एक स्मार्ट निवेश वही होता है, जिसके पास सब्र हो। जिन निवेशकों ने सही समय पर सही कंपनी में दांव लगाकर इंतजार किया, वो आज मालामाल हैं। शेयर बाजार में कई कंपनियां हैं जिनके स्टॉक ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। ऐसी ही एक कंपनी बजाज फाइनेंस भी है।
बजाज फाइनेंस का शेयर भाव: यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 10 वर्षों में 63 रुपए के भाव से बढ़कर 7786.45 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। यूं समझ लीजिए कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लगभग 12,260 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
पिछले 10 साल का हाल: सिर्फ पिछले एक सप्ताह में, बजाज फाइनेंस का स्टॉक 7386.60 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 7786.45 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में शेयर के भाव में लगभग 5.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस स्टॉक में पिछले एक महीने में, 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई तो पिछले 6 महीनों में, लगभग 52 प्रतिशत बढ़ गया। पिछले एक साल में, बजाज फाइनेंस के स्टॉक ने लगभग 150 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल की बात करें स्टॉक के भाव में लगभग 637 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इसी तरह, अगर हम पिछले 10 वर्षों में बजाज फाइनेंस के शेयर भाव को देखें तो 123 गुना बढ़ गया है। ये मल्टीबैगर स्टॉक 16 सितंबर 2011 को एनएसई में 63 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 24 सितंबर 2021 को एनएसई में यह 7786.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
निवेश पर प्रभाव: बजाज फाइनेंस के स्टॉक में निवेश ने निवेशकों को मालामाल किया है। अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 1.12 लाख हो गई होगी। अगर निवेशक ने 5 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी कुल रकम बढ़कर 7.37 लाख रुपए हो गई होगी। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले बजाज फाइनेंस के शेयरों को 63 पर खरीदकर इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया था तो अब उसकी रकम 1.23 करोड़ रुपए होगी।