लीसेस्टर, 22 सितम्बर 2021
ली ताहुहू (5/37) के शानदार पांच विकेट हौल के चलते न्यूजीलैंड की महिला टीम ने मंगलवार को यहां ग्रेस रोड पर खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम को तीन विकेट से हरा दिया। सीरीज में अभी इंग्लैंड 2-1 से आगे है। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 गेंदों में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्या का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 45.5 गेंदों में सात विकेट पर 185 रन बना कर मैच को जीत लिया।
कैथरीन ब्रंट ने 98 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए जबकि केट क्रॉस ने 29 और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी एलेन जोन्स ने 21 रन की परी खली।
तुहुहू के अलावा मोली पेनफोल्ड ने दौ जबकि हेले जेन्सेन और लेह कास्पेरेक ने एक-एक विकेट लिए।
मैडी ग्रीन ने नाबाद 106 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 70 रन बनाई और टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाई।
ग्रीन के अलावा एमी सैथरवेट ने 33 और ब्रुक हॉलिडे ने 25 रनों का योगदान दिया।
तुहुहू ने ग्रीन के साथ नाबद रह कर 15 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभई।
इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट ने चार विकेट लिए जबकि नताशा फारंट, सोफी एक्लेस्टोन और चार्लोट डीन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
अब दोनो टीमों के बीच अगला मुकाबला 23 सितम्बर को खेला जाएगा।